बदायूं: भाजपा ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी के कोल्ड स्टोर में मिला युवक का शव

बदायूं, अमृत विचार। गुरुवार को थाना वजीरगंज क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी से ब्लॉक प्रमुख पद की प्रत्याशी के कोल्ड स्टोर में युवक का शव मिला। युवक सोमवार को अपनी मां के साथ दिल्ली से आया था और मंगलवार को शाम से लापता हो गया था। शव मिलने पर पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी। …
बदायूं, अमृत विचार। गुरुवार को थाना वजीरगंज क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी से ब्लॉक प्रमुख पद की प्रत्याशी के कोल्ड स्टोर में युवक का शव मिला। युवक सोमवार को अपनी मां के साथ दिल्ली से आया था और मंगलवार को शाम से लापता हो गया था। शव मिलने पर पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह पानी में डूबना बताई जा रही है।
थाना क्षेत्र के गांव रानी की गौटिया निवासी सतेंद्र सिंह (28) पुत्र उदयवीर सिंह दिल्ली के गांव भौपुरा में परिवार के साथ रहते हैं और गाड़ियां जीविका चलाते हैं। सोमवार वह दिल्ली से अपनी मां उषा देवी के साथ अपने गांव आए थे। अगले ही दिन मंगलवार को लापता हो गए। देर शाम तक न आने पर परिवार को चिंता हुई तो आसपास के क्षेत्रों में तलाश की लेकिन देर रात तक जानकारी नहीं हो सकी।

मंगलवार देर रात विकास क्षेत्र वजीरगंज से ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी गुड्डी देवी के गांव सिरौला स्थित कोल्ड स्टोर के पानी के टैंक में शव मिला। युवक के शव पर एक ही कपड़ा था। मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों को शव का फोटो दिखाकर जानकारी की।
युवक की शिनाख्त सतेंद्र सिंह के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार सतेंद्र सिंह के पास एक मोबाइल था लेकिन शव मिलने के दौरान उसके तन पर अंडरवियर को छोड़कर न तो कोई कपड़ा था और न ही मोबाइल था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ज्ञात रहे भाजपा ने विकास क्षेत्र वजीरगंज से नीलांजना चौहान को प्रत्याशी घोषित किया गया था। मंगलवार शाम के समय शहर के एक होटल पर टिकट के एक अन्य दावेदार ने प्रत्याशी के समर्थकों के साथ मारपीट की थी।
सूत्रों के अनुसार पिस्टल तक तानी गई। जिसके बाद देर रात भारतीय जनता पार्टी ने शहीद हरीओम की पत्नी गुड्डो देवी को अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया जिनके कोल्ड स्टोर पर युवक का शव मिला। थाना वजीरगंज के एसओ अवधेश कुमार ने बताया कि युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मौत की वजह डूबना बताई जा रही है। युवक नहाने गया था तो शरीर पर कपड़े नहीं थे। बाकी मामले की जांच की जा रही है।