ब्लॉक प्रमुख चुनाव: नामांकन के दौरान कई जिलों में हिंसा, कहीं चले ग्रेनेड तो कहीं…

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत चुनाव के बाद अब ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई हो गया है। सूबे के कई जिलों में ब्लॉक प्रमुख पद के नामांकन के दौरान जमकर हंगामा हुआ है। इतनी ही नहीं ब्लॉकों पर तो नामांकन के दौरान दो पक्षों के बीच हाथापाई और गाड़ियों …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत चुनाव के बाद अब ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई हो गया है। सूबे के कई जिलों में ब्लॉक प्रमुख पद के नामांकन के दौरान जमकर हंगामा हुआ है। इतनी ही नहीं ब्लॉकों पर तो नामांकन के दौरान दो पक्षों के बीच हाथापाई और गाड़ियों के साथ थोड़फोड़ की गई हैं।
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर में भी नामांकन के दौरान जमकर हंगामा हुआ। शाहपुर क्षेत्र के चरगावां ब्लॉक पर पर्चा भरने पहुंची भाजपा प्रत्याशी वंदना सिंह और उनके समर्थकों पर पहले से वहां मौजूद भीड़ ने हमला कर दिया और मारपीट की। इसके साथ ही करीब आधा दर्जन लग्जरी गाड़ियों को भी तोड़ दिया। भीड़ पर काबू पानी के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।
आरोप है कि ये हमलावर सपा के लोग थे। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी पति वंदना सिंह के पति रणविजय सिंह समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर बितर किया। इसके बाद पुलिस सुरक्षा में वंदना सिंह नामांकन करने ब्लॉक के अंदर गईं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। सुरक्षा के लिहाज से भारी फोर्स और पीएसी तैनात की गई।
बुलंदशहर
वहीं दूसरी तरफ सूबे के बुलंदशहर के सियाना ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख पद के नामांकन के दौरान दो पक्षों के समर्थकों में हाथापाई हो गई। सियाना की सीओ ने बताया, “दो पक्ष एकसाथ नामांकन के लिए आए. उनके समर्थकों के बीच कहासुनी हो गई. मामले को शांत करवा दिया गया। दोनों पक्षों के बीच किसी मुद्दे को लेकर टकराव नहीं था।”
बस्ती
बस्ती जिले के गौर ब्लॉक में नामांकन के दौरान पुलिस ने जमकर बल प्रयोग किया। पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को पीटा। आरोप है कि पुलिस की कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। यहां से बीजेपी के जटा शंकर शुक्ला चुनाव के मैदान में है। विरोध में महेश सिंह लड़ रहे हैं।
सीतापुर
सीतापुर में नामांकन के दौरान बीजेपी और निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। इस झड़प में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गाड़ियों पर ग्रेनड फेंके गए। इसको लेकर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जौनपुर
इसके अलावा नामांकन के दौरान यूपी के जौनपुर में भी हिंसा की खबरें हैं। यहां पर दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच बुधवार की रात को झड़प हो गई। कई गाड़ियों की तोड़फोड़ हुई. पांच लोग इसमें घायल हुए हैं।
सापा ने साधा निशाना
सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार भाजपा की कार्यकर्ता की तरह काम कर रही है। ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भी बीजेपी के गुंडों को प्रशासन सपोर्ट कर रहा है। इससे ज्यादा शर्म की बात किसी सरकार के लिए नहीं हो सकती कि यहां लोकतंत्र की हत्या हो रही है।