बरेली: बोर्ड बैठक में एसी व जनरेटर न चलने पर पार्षदों का हंगामा

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम बोर्ड की बैठक में शामिल होने आए कुछ पार्षदों ने भीषण गर्मी होने के बावजूद जेनरेटर व एसी न चलने पर हंगामा कर दिया। पार्षदों के विरोध करने पर आईएमए हॉल के केयर टेकर ने जेनरेटर के लिए तेल न होने की बात कही तो कई पार्षद भड़क गए। पार्षदों …
बरेली, अमृत विचार। नगर निगम बोर्ड की बैठक में शामिल होने आए कुछ पार्षदों ने भीषण गर्मी होने के बावजूद जेनरेटर व एसी न चलने पर हंगामा कर दिया। पार्षदों के विरोध करने पर आईएमए हॉल के केयर टेकर ने जेनरेटर के लिए तेल न होने की बात कही तो कई पार्षद भड़क गए। पार्षदों की कड़ी नाराजगी के बाद जेनरेटर व एसी दोनों चला दिए गए। बाद में मेयर व नगर आयुक्त के आने पर पार्षदों ने अवगत कराया। हालांकि कुछ पार्षदों ने कोरोना से चार पूर्व पार्षद व कई नगर निगम के कर्मचारियों के निधन पर शोक प्रस्ताव लाते हुए बैठक को स्थगित करा दिया। अब यह बैठक शुक्रवार को फिर से आईएमए हॉल में दोबारा बुलाई गई है।
कोरोना प्रकोप के चलते इस वित्तीय वर्ष में नगर निगम बोर्ड अब तक बैठक नहीं करा सका है। गुरुवार को आईएमए हॉल में बैठक कराई जानी थी। इसके लिए तमाम पार्षदगण पूर्वाह्न 11 बजे के पहले ही वहां एकत्र हो गए थे। जयादातर पार्षदगण व कई अधिकारियों के पहुंचने के बावजूद न तो जेनरेटर चलाया गया और न ही एसी।
जबकि, भीषण गर्मी में बेहाल कई पार्षद पसीना-पसीना हो रहे थे। ऐसी हीलाहवाली देख पार्षद सतीश चंद्र सक्सेना मम्मा व कई पार्षद नाराज हो गए और उन्होंने इस लापरवाही पर हंगामा करना शुरू कर दिया। सतीश चंद्र सक्सेना का कहना था कि जब उन्होंने जेनरेटर व एसी न चलाए जाने की बात पूछी तो केयर टेकर का कहना था कि तेल उपलब्ध नहीं है। बाद में पार्षदों के विरोध और कड़ी नाराजगी को देख आनन-फानन में जेनरेटर व एसी दोनों चालू करा दिए गए।
इसके बाद बैठक में आए मेयर डॉ. उमेश गौतम व नगर आयुक्त अभिषेक प्रकाश से भी पार्षदों ने शिकायत की। इसके बाद पार्षद सतीश चंद्र, शशि सक्सेना, आरेंद्र अरोरा कुक्की आदि ने मेयर व नगर आयुक्त को शोक प्रस्ताव दिया। इसमें कोरोना की वजह से चार पूर्व पार्षद अनीता राय, मोहम्मद नासिर, महेंद्र कन्नौजिया व अच्छे मियां के साथ कई नगर निगम के कर्मचारियों की मृत्यु का उल्लेख था। इसके बाद मेयर ने बैठक को स्थगित करने की घोषणा कर दी। अब यह बैठक शुक्रवार को आईएमए हॉल में दोबारा पूर्वाह्न 11 बजे ही बुलाई गई है।