बरेली: 20 लोगों पर जानलेवा हमले की रिपोर्ट

बरेली: 20 लोगों पर जानलेवा हमले की रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में सपा नेता और पुलिस के मुखबिर के बीच विवाद के बाद हुई सरेराह फायरिंग मामले में दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के 20 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज …

बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में सपा नेता और पुलिस के मुखबिर के बीच विवाद के बाद हुई सरेराह फायरिंग मामले में दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के 20 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

सोमवार रात करीब नौ बजे बानखाना निवासी मोंटू एक कॉलेज के पास नासिर की दुकान पर बाइक सही करा रहा था। इसी दौरान शाहबाद का सपा नेता लकी शाह वहां पहुंचा और उसकी बाइक पर चाबी से स्क्रैच मार दिया। इसको लेकर दोनों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद लकी शाह ने अपने साथियों को फोन करके बुला लिया।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी लक्की शाह और मोंटू

जिसके बाद दबंगों ने मोंटू पर फायरिंग कर दी। इसमें मोंटू के अलावा वहां से गुजर रहे राहगीर अजहर, शाहिद, सूफियान और जोया फातिमा घायल हो गईं थी। सबको अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मंगलवार को सबकी छुट्टी कर दी गई। वहीं पुलिस ने मौके से पकड़े गए लकी शाह और मोंटू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में मोंटू, सोफियान, लक्की, अज्जी, इमरान, नासिर मिस्त्री, हम्माद समेत 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

समझौता किया तो दरोगा ने लिखाई रिपोर्ट
फायरिंग के चलते मौके पर भगदड़ मच गई। वहां दुकानें भी बंद हो गई थी मगर जब पुलिस ने रिपोर्ट लिखने की बात कही तो दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया। इसके बाद दरोगा विजय पाल सिंह की ओर से बानखाना निवासी मोंटू, सूफियान, शाहबाद के लकी शाह, हाजी इमरान नासिर मिस्त्री के खिलाफ बलवा, मारपीट, जानलेवा हमला और 7 क्रिमिनल लॉ की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों लोग आपस में समझौता कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की है।