लखीमपुर खीरी: दोस्तों के साथ घाघरा में नहाने गया बालक डूबा

खमरिया/ लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। उमस भरी गर्मी के कारण दोस्तों के साथ घाघरा नदी में नहाने गए एक दस वर्षीय बालक पानी में डूबकर लापता हो गया। देर शाम तक नदी में किशोर की तलाश की जाती रही लेकिन कोई पता नहीं लगा। ईसानगर थाना क्षेत्र के गांव लौकाही मल्लापुर निवासी शमीम उर्फ लालू …
खमरिया/ लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। उमस भरी गर्मी के कारण दोस्तों के साथ घाघरा नदी में नहाने गए एक दस वर्षीय बालक पानी में डूबकर लापता हो गया। देर शाम तक नदी में किशोर की तलाश की जाती रही लेकिन कोई पता नहीं लगा।
ईसानगर थाना क्षेत्र के गांव लौकाही मल्लापुर निवासी शमीम उर्फ लालू (10) पुत्र अनीस मंगलवार को देर शाम गांव के ही अपने साथी नासिर, शिवा व दो अन्य बालकों के साथ गांव के निकट से बह रही घाघरा नदी में नहाने गया था। शमीम अपने साथियों से अलग होकर गहरे पानी में चला गया और कुछ ही देर में डूब गया।

सभी बालको छाड़कर गांव पहुंचे और जाकनकारी तो शमीम के परिवार में चीख-पुकार मच गई। परिजनों के अलावा गांव वाले भी नदी की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने 112 व तहसीदार धौरहरा अनिल कुमार यादव को सूचना दी। देर शाम तक शमीम को नदी में खोजा गया पर उसका कोई पता नहीं चल सका। तहसीलदार अनिल कुमार यादव ने बताया कि बालक को खोजने के लिए गोताखोर व स्टीमर की व्यवस्था की जा रही है।