बरेली: आज से शुरू होगा मुफ्त राशन का वितरण

बरेली, अमृत विचार। सोमवार से नियमित राशन का मुफ्त वितरण शुरू होगा। रविवार को 24 कोटेदार डेलापीर मंडी में राशन का उठान करने पहुंचे। पिछले तीन दिन से लगातार कोटेदार चालान जमा करने के लिए डेलापीर गल्ला मंडी पहुंच रहे थे। सोमवार तक लगभग सभी कोटेदारों द्वारा खाद्यान का उठान पूरा हो जाएगा। इससे पहले …
बरेली, अमृत विचार। सोमवार से नियमित राशन का मुफ्त वितरण शुरू होगा। रविवार को 24 कोटेदार डेलापीर मंडी में राशन का उठान करने पहुंचे। पिछले तीन दिन से लगातार कोटेदार चालान जमा करने के लिए डेलापीर गल्ला मंडी पहुंच रहे थे। सोमवार तक लगभग सभी कोटेदारों द्वारा खाद्यान का उठान पूरा हो जाएगा।
इससे पहले कोटोदारों ने पिछले भुगतान नहीं दिए जाने तक जुलाई माह के राशन का उठान चालान के जरिए करने से मना कर दिया था। लेकिन कोटेदार यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष अशोक महलोत्रा के आश्वासन पर कोटेदार उठान के लिए राजी हुए।
राशन यूनियन के जिलाध्यक्ष हरि सिंह गंगवार ने बताया कि अपर आयक्त लखनऊ के आदेशानुसार 5 जुलाई 2021 तक नियमत चालानों का रुपया कोटेदारो के बैंक खातों में आ जाएगा। इसलिए सभी कोटेदार नियमानुसार अपने चालान क्षेत्रीय कार्यालयों जमा कर खाद्यान का उठान कर रहे हैं। बरेली के शहरी क्षेत्र के 228583 कार्डों के कुल 1003775 लाभार्थियों को और ग्रामीण क्षेत्र 562802 कार्डों पर 2275136 मुफ्त राशन का वितरण होगा।
आंकड़े
- 3278911 लाभार्थी जिले में
- 2275136 लाभार्थी देहात क्षेत्र में
- 1003775 लाभार्थी शहरी क्षेत्र में