लखनऊ: रक्षामंत्री राजनाथ ने कहा- मैं बख्शी का तालाब में भाषण देने नहीं आया हूं…

लखनऊ: रक्षामंत्री राजनाथ ने कहा- मैं बख्शी का तालाब में भाषण देने नहीं आया हूं…

लखनऊ। अपने दो दिवसीय दौरे पर राजधानी लखनऊ पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज रविवार की शाम लगभग 4 बजे बख्शी का तालाब अन्तर्गत बन रहे किसान पथ का गए। जहां पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रक्षा मंत्री का जोरदार स्वागत किया। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने सुरक्षा प्रोटोकॉल को तोड़कर लोगों की भीड़ …

लखनऊ। अपने दो दिवसीय दौरे पर राजधानी लखनऊ पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज रविवार की शाम लगभग 4 बजे बख्शी का तालाब अन्तर्गत बन रहे किसान पथ का गए। जहां पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रक्षा मंत्री का जोरदार स्वागत किया। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने सुरक्षा प्रोटोकॉल को तोड़कर लोगों की भीड़ में जा घुसे। इस मौके पर मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर ने कहा कि जब पाकिस्तान ने कहा था कि हम भारत से किसी को आने नही देंगे तो रक्षा मंत्री ने कहा कि हम स्वयं रोड से पाकिस्तान जाएंगे

लेकिन रक्षा मंत्री के दृढ़ता के आगे पाकिस्तानी सरकार व आतंकी झुके और पाकिस्तानी सरकार रक्षा मंत्री को अपने हेलीकॉप्टर से ले गई। रक्षा मंत्री जब स्वयं हाथ में सेना की रायफल ले लेते है और सेना के फाइटर प्लेन में व पनडुब्बियों बैठना पूरी दुनिया को संदेश जाता है कि अगर कभी आवश्यकता पड़ी तो हम भी अपने देश की रक्षा कर सकते हैं। सांसद ने कहा की सबसे बड़ी बात तो यह है की यह किसान पथ हमारे लोकसभा क्षेत्र में ही आता है। चाहे वह बीकेटी हो सरोजिनीनगर, मोहनलालगंज,मलिहाबाद हो इस किसान पथ से लोगों को जाम से निजात मिलेगी व समय भी बचेगा।

वहीं यूपी सरकार के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमने सपने में भी नहीं सोचा था कि हमारा लखनऊ दिल्ली से भी बेहतर हो जाएगा पहले सड़क पर निकलते ही जाम के हालात देखने को मिलते थे लेकिन अब आप कहीं भी चले जाओ चाहे वह कुकरैल का पुल हो चाहे नख्खास वाला फ्लाईओवर हो, कहीं भी आपको जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। लखनऊ में कई फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य हो चुका है, और जो या किसान पथ बन रहा है या लोगों के लिए वरदान की तरह साबित होगा।

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा मैं यहां बख्शी का तालाब में भाषण देने नहीं आया हूं बख्शी का तालाब में हमारी सैकड़ों से ज्यादा सार्वजनिक बैठकें हुई हैं बख्शी का तालाब के क्षेत्र के लोगों से हमारा अलग ही लगाव है। अब समय अधिक हो गया है तो कुछ लोगों के नाम याद नहीं है। लेकिन चेहरे से हम अभी भी पहचान लेते हैं, क्योंकि यहां से मैं चुनाव भी लड़ चुका हूं, और जब हम आप सभी के बीच आया तो हम खुद को आप सभी के बीच आने से नहीं रोक पाया और जब मैं आप सभी के बीच गया तो मेरी सिक्योरिटी ने कहा कि भीड़ में मत जाइये तो हमने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो हम जरूर जाएंगे।

हमें आप सभी पर भरोसा व विश्वास था और स्वाभाविक रूप से मेरी यह इच्छा हुई की प्रत्यक्ष रूप से आप सभी को देखें इस लिये हमें प्रोटोकॉल तोड़कर हम आप सभी के बीच आ गये। लेकिन आप सभी के बीच मे जाकर मुझे बेहद खुशी हुई। रक्षा मंत्री ने कहा कि यह जो विकास कार्य चल रहा है या आप सभी का पुण्य है और आप सभी के सहयोग से ही यह विकास कार्य चल रहा है। लखनऊ से सांसद बनने के बाद हमने यह फैसला किया था इसका स्थान केवल उत्तर प्रदेश में ही नहीं होना चाहिये बल्कि हिंदुस्तान के अग्रणी शहरों में हमारे लखनऊ का नाम होना चाहिए यह हमारी दिली इच्छा थी और हम कर भी रहे हैं किसने हमारी स्वयं की नहीं आप सभी और विधायक अविनाश त्रिवेदी व सांसद कौशल किशोर सहित आप सभी लोगों का अहम सहयोग है।

रक्षा मंत्री ने कहा जब किसी क्षेत्र का विकास होता है वहां इन्फ्राट्रक्चर का विकास होता है तो स्वाभाविक रूप से उस क्षेत्र का सामाजिक आर्थिक विकास होता है हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाकई करिश्माई काम किए हैं अंतरराष्ट्रीय देशों में हमारे देश की प्रतिष्ठा तेजी से बढ़ी है।पहले भारत को दुनिया के देश जिस गंभीरता से लेना चाहिए उस गंभीरता से नहीं लेते थे लेकिन आज पूरे अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत की प्रतिष्ठा बहुत ऊपर है।श्री सिंह ने कहा की लखनऊ के लिए हमने अभी कुछ और सोचा है लेकिन अभी बताएंगे नहीं और उस पर हमने काम भी शुरू कर दिया है दो कदम बढ़ा दिए हैं लेकिन जल्द ही आप सभी को बड़ी सौगात देंगे जिसकी आप सभी लोगों ने अभी तक कल्पना तक नहीं की होगी। इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी सहित सांसद कौशल किशोर बीकेटी विधायक अविनाश त्रिवेदी बीकेटी नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह जिला उपाध्यक्ष रवि तिवारी लखनऊ जिला आईटी सेल संयोजक विवेक सिंह मोहित सिंह ब्लाक प्रमुख सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ताजा समाचार