बाराबंकी: संदिग्ध परिस्थितियो में छात्र की मौत, साथी फरार, परिजनों में कोहराम

बाराबंकी। बीती रात नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लखपेड़ाबाग निवासी एक प्रसिद्ध ठेकेदार के घर में पुत्र की मौत के बाद मातम सा पसर गया। जिसने भी यह सुना वह दंग रह गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया, जहाँ मृतक के परिजनों के करीबियों का जमावड़ा लग गया। प्राप्त …
बाराबंकी। बीती रात नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लखपेड़ाबाग निवासी एक प्रसिद्ध ठेकेदार के घर में पुत्र की मौत के बाद मातम सा पसर गया। जिसने भी यह सुना वह दंग रह गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया, जहाँ मृतक के परिजनों के करीबियों का जमावड़ा लग गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लखपेड़ाबाग निवासी बलराम सिंह का 21 वर्षीय पुत्र अवनीश सिंह उर्फ़ आकाश बाबू बनारसीदास से एमबीए की पढ़ाई कर रहा था।
बीते दिन अपने दो साथियों आयुष मौर्या और एक अन्य साथी के साथ उनकी बाइक से कॉलेज की फ़ीस जमा करने निकला था। घर से मिले 30 हज़ार रूपये नकद और कुछ रुपये उसके पास पहले से थे। शाम को आयुष ने परिजनों को फोन पर सूचना दी कि, आयुष कि तबियत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इस सूचना पर ज़ब परिजन जिला अस्पताल पहुँचे तो आयुष मृत मिला और उसके दोस्त फरार थे। पुलिस को सूचना दिये जाने पर कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था।
इधर परिजनों के सगे सम्बन्धियों को जानकारी हुई तो सभी पोस्टमार्टम हॉउस में जमावड़ा लग गया। यहां मुख्यरूप से दुखी परिजनों को सांत्वना देने वालों में पूर्व एमएलसी हर गोविन्द सिंह, पूर्व सपा विधायक राम गोपाल रावत, अधिवक्ता बब्बन सिंह और बृजेश दीक्षित समेत सैकड़ो लोगो की भीड़ मौजूद थी।