बरेली: 16 वोटरों ने मांगे हेल्पर, क्रॉस वोटिंग की आशंका से उम्मीदवार घबराए

बरेली: 16 वोटरों ने मांगे हेल्पर, क्रॉस वोटिंग की आशंका से उम्मीदवार घबराए

बरेली, अमृत विचार। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में राजनीतिक पार्टियां जो भी समीकरण बता रही हैं लेकिन सियासी खेल का मुकाबला भाजपा और सपा उम्मीदवारों के बीच बड़ा दिलचस्प है। भाजपा 15 सदस्यों के अलावा बसपा के छह, निर्दलीय 13 सदस्यों के भरोसे अपना बहुमत बता रही है वहीं सपा भी 26 सदस्यों …

बरेली, अमृत विचार। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में राजनीतिक पार्टियां जो भी समीकरण बता रही हैं लेकिन सियासी खेल का मुकाबला भाजपा और सपा उम्मीदवारों के बीच बड़ा दिलचस्प है। भाजपा 15 सदस्यों के अलावा बसपा के छह, निर्दलीय 13 सदस्यों के भरोसे अपना बहुमत बता रही है वहीं सपा भी 26 सदस्यों के साथ निर्दलीय सदस्यों के समर्थन के जरिए अपनी जीत का दावा कर रही है। बसपा और निर्दलीय सदस्य या फिर दोनों दलों के कितने सदस्य किस उम्मीदवार के साथ हैं, यह शनिवार दोपहर 3 बजे के बाद स्पष्ट हो जाएगा लेकिन इस चुनाव में क्रास वोटिंग का खतरा बढ़ गया है।

16 जिला पंचायत सदस्यों ने हेल्पर लेने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में आवेदन किया है। इसमें छह वे सदस्य हैं जो निरक्षर हैं जबकि अन्य सदस्यों ने विभिन्न कारणों की वजह से वोटिंग करने में दिक्कत होने पर हेल्पर की मांग है। सभी के आवेदनों की जांच मुख्य चिकित्सा अधिकारी से करायी गयी है ताकि यह मालूम हो सके कि किस सदस्य के साथ क्या दिक्कत है और उसे हेल्पर की जरूरत है भी या नहीं।

सीएमओ की रिपोर्ट के आधार पर जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार जिपं सदस्यों को हेल्पर रखने की अनुमति जारी करेंगे। अपर जिलाधिकारी नगर महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह तक कितने सदस्यों को हेल्पर मिलेंगे, इसकी अनुमति दी जाएगी। सीएमओ के यहां से अभी तक रिपोर्ट नहीं आयी है।

विनीता गंगवार, रश्मि पटेल में से एक का फैसला आज
इस चुनाव में समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार के करीबी अरव‍िंद गंगवार डब्‍लू की पत्‍नी व‍िनीता गंगवार और भाजपा ने पूर्व मेयर कुंवर सुभाष पटेल के ज्‍येष्‍ठ पुत्र सीमांत पटेल उर्फ गोपाल की पत्‍नी रश्‍म‍ि पटेल को प्रत्याशी बनाया है। दोनों उम्मीदवारों को जिताने के लिए संगठन के पदाधिकारी जीजान से जुटे हैं।

जिसके नाम की लॉटरी निकली, वह चुनाव से बाहर हो जाएगा
इस चुनाव में यदि दोनों उम्मीदवारों को 30-30 मत मिलते हैं तो हार-जीत के लिए लॉटरी निकाली जाएगी। इसमें जिसके नाम की लॉटरी निकलेगी वह चुनाव से बाहर हो जाएगा। एक वोट कम होने वाले उम्मीदवार को उपविजेता मानते हुए 30 मत वाले उम्मीदवार को विजयी घोषित कर दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऐसी स्थिति पूर्व के चुनावों में भी नहीं आयी लेकिन यदि ऐसा हुआ तो लॉटरी निकाली जाएगी।

…तो टोकन मनी का खेल, चुनाव में करेगा कमाल
भाजपा और सपा उम्मीदवारों की ओर से जिला पंचायत सदस्यों को देर रात बरेली बुला लिया गया। किसी ने सदस्यों को गोवा भेजा तो किसी ने राजस्थान समेत अन्य शहरों की सैर करायी लेकिन शुक्रवार को दिन में राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा जोरशोर से चली कि टोकन मनी का खेल चुनाव में कमाल करेगा। लोगों ने यहां तक कहा कि राजनीतिक पार्टियां जो समीकरण बताएं लेकिन चुनाव एकतरफा होगा। 3 बजे के बाद जो नतीजे आएंगे वह बेहद दिलचस्प होंगे। वहीं भाजपा और सपा के राजनीतिक धुरंधरों ने अपने-अपने कार्यालयों पर बैठक कीं। समय सीमा पर वोटरों को ले जाकर मतदान कराने की रणनीति बनायी।

कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों के जरिए मतदान कक्ष व आने-जाने वाली गैजरी पर रखी जा रही नजर की स्थिति देखते अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह

मतदान कक्ष से लेकर वोटरों के आने-जाने गैलरी पर कैमरे से रहेगी नजर
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे से मतदान शुरू होगा। 3 बजे तक वोटर मतदान कर सकेंगे। इसके बाद अधिकारियों की निगरानी में मतगणना होगी। इस चुनाव में महज 60 वोटर हैं लेकिन चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्वक ढंग से कराने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था की है। जिलाधिकारी कोर्ट के कमरा नंबर तीन में मतदान वाले कक्ष से लेकर वोटरों के आने वाली गैलरी व बाहर जाने रास्ते और कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट की स्थिति पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी।

कैमरे शुक्रवार से चालू कर दिए गए। परिसर में भारी मात्रा में फोर्स तैनात किया गया है। कलेक्ट्रेट के हर कोने में पीएसी तैनात है। कलेक्ट्रेट के बाहर सौ मीटर के दायरे में जीरो जोन बनाते हुए बेरिकेडिंग की गयी है। किसी को गेट के पास भटकने तक की इजाजत नहीं होगी। शुक्रवार दोपहर बाद जिलाधिकारी नितीश कुमार, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण और अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह और अपर जिलाधिकारी नगर महेंद्र कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

ताजा समाचार

Bareilly: छात्र पर बरसाए लात घूंसे और थप्पड़...वीडियो वायरल हुआ तो थाने पहुंचा मामला
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को उच्च न्यायालय का नोटिस जारी, 30 जुलाई को होगी सुनवाई 
कानपुर में महापौर प्रमिला पांडेय ने जेके कैंसर हॉस्पिटल का किया औचक निरीक्षण; वार्डों में जाकर मरीजों का जाना हाल
GT vs PBKS : श्रेयस अय्यर ने कहा था, मेरे शतक की चिंता मत करो, बड़े शॉट खेलो...शशांक सिंह ने खुद बताई सच्चाई 
Samsung S26 की बड़ी डिटेल हुई लीक, कैमरे और बैटरी लाइफ को किया अपग्रेड
रूसी सेना पहनती है ‘मेड इन बिहार’ के जूते, घरेलू स्तर पर होता है 65 प्रतिशत रक्षा उपकरणों का निर्माण