बरेली: लॉकडाउन में दाल व्यापारियों ने काटी चांदी, अब स्टॉक का देना होगा हिसाब

बरेली, अमृत विचार। कोरोना की दूसरी लहर के संक्रमण को नियंत्रण करने के लिए लगाए गए लाकडाउन में दालों की जमाखोरी कर व्यापारियों ने मनमर्जी के दाम वसूलकर खूब चांदी काटी थी। मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि होने से दालें आम लोगों की पहुंच से दूर हो गयीं। ये मामला केंद्र सरकार के कानों तक पहुंचा। …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना की दूसरी लहर के संक्रमण को नियंत्रण करने के लिए लगाए गए लाकडाउन में दालों की जमाखोरी कर व्यापारियों ने मनमर्जी के दाम वसूलकर खूब चांदी काटी थी। मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि होने से दालें आम लोगों की पहुंच से दूर हो गयीं। ये मामला केंद्र सरकार के कानों तक पहुंचा।
इसके बाद जमाखोरी रोकने और मूल्यों को नियंत्रण में लाने के लिए भारत सरकार ने दाल व्यापारियों और दाल मिलर को रजिस्टर्ड करने के लिए पोर्टल लांच किया है। प्रत्येक थोक दाल व्यापारी व दाल मिलर को पार्टल पर अपना स्टॉक सप्ताह में एक बार अपलोड करना है ताकि व्यापारियों द्वारा घोषित व पोर्टल पर फील्ड स्टॉक का सत्यापन मजिस्ट्रेट के जरिए कराया जा सके। पोर्टल पर स्टॉक दिखाने पर जमाखोरी पर भी अंकुश लगेगा।
शुक्रवार को जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जनपद के दालों के सभी स्टाकिस्ट इम्पोर्टर्स डीलर्स और मिलर्स की बैठक ली। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने समस्त दाल मिलर, व्यापारियों से दालों के दामों की जानकारी ली। दाल व्यापारियों ने बताया कि पूर्व में दालों के दाम कुछ ज्यादा थे, लेकिन अब दालों में 10 से 20 प्रतिशत दाम में गिरावट आई है। जिलाधिकारी ने कहा कि दालों के स्टॉक को हर सप्ताह में एक बार पोर्टल पर फीड कराना अनिवार्य है।
स्टॉक, रेट सूची दुकान पर प्रति दिन प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुनील भारती को निर्देश दिए कि टीम गठित कर और कस्बों के बाजारों में दाल की दुकानों की चेकिंग कराएं। इस दौरान व्यापारियों ने जिलाधिकारी के समक्ष कई समस्याएं उठायीं। जिलाधिकारी ने समस्याओं का निस्तारण करने का अश्वासन दिया। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि जनपद में दाल मिलर 45 हैं और 23 व्यापारी दाल का थोक का कारोबार करते हैं।
दालों के थोक रेट प्रति क्विंटल रुपए में
- दाल का नाम 26 मई 2 जुलाई अंतर
- दालमूंग 9000 8100 900
- मूंगधुली 9100 8300 800
- मलका 7000 6800 200
- मलका छोटी 7850 7500 350
- दाल उड़द 8500 7800 700
- दाल उड़द दिल्ली 10100 9100 1000
- अरहर 8600 8150 450
- उड़द धोवा 9300 8800 500
- दाल चना 6250 5850 400