बाराबंकी: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला लापता व्यक्ति का शव

बाराबंकी: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला लापता व्यक्ति का शव

बाराबंकीl जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र में उस अफरा-तफरी मच गई जब बीते दो दिन यानि मंगलवार से गायब अधेड़ का शाव आज गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला l सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाl यह घटना सुबेहा थाना क्षेत्र …

बाराबंकीl जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र में उस अफरा-तफरी मच गई जब बीते दो दिन यानि मंगलवार से गायब अधेड़ का शाव आज गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला l सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाl यह घटना सुबेहा थाना क्षेत्र के गोड पुरवा मजरे शरीफाबाद की है l जहां के रहने वाले गनेशी (50) पुत्र छोटेलाल बीते मंगलवार को सुबह घर से छप्पर छाने के लिए बावर काटने की बात कहकर निकले थे। जब वो देर शाम तक घर वापस नहीं आए तो परिजन परेशान होकर उनकी तलाश शुरू कर दी। लेकिन मृकर का कहीं कोई पता नहीं चल सका l

परिजन उसकी खोजबीन में लगे ही थे कि गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक घने जंगल में चिलवल के पेड़ में संदिग्ध परिस्थितियों में गमछे से उसकी लाश लटकती पाई गई l लापता युवक की लाश मिलने की सूचना से मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। सूचना पाकर रोते बिलखते परिवारी जन भी मौके पर पहुंचे l एक तरफ जहां पुलिस घटना को आत्महत्या बता रही है तो वहीं ग्रामीण तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं l हादसे के बाद से मृतक के परिवारी जनों का रो रो कर बुरा हाल है l उसकी माली हालत काफी खराब थी l

उसके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं और अकेला मेहनत मजदूरी करके किसी तरह से परिवार का पेट भर रहा था l बरसात में कच्ची कोठरी भी गिर गई थी l अपना तथा अपने परिवार का सिर छुपाने की खातिर छप्पर छाने की व्यवस्था करने के लिए वह घर से बाहर गया था और दोबारा वापस घर नहीं आया l अधेड़ की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है l घटना के बाद परिवार के करुण क्रंदन से आज हर कोई द्रवित दिखा l क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन से परिवार को आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की है l