बरेली: 60 को मिले आसरा योजना के तहत सस्ते आवास

बरेली, अमृत विचार। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) से आसरा योजना के तहत गरीबों के लिए फरीदपुर नगर पालिका में बनवाए गए सस्ते आवासों का आवंटन किया गया। इस दौरान आवासों की चाबी पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। इन आवासों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया गया। संजय कम्युनिटी हाल में हुए कार्यक्रम …
बरेली, अमृत विचार। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) से आसरा योजना के तहत गरीबों के लिए फरीदपुर नगर पालिका में बनवाए गए सस्ते आवासों का आवंटन किया गया। इस दौरान आवासों की चाबी पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। इन आवासों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया गया।
संजय कम्युनिटी हाल में हुए कार्यक्रम में एडीएम प्रशासन वीके सिंह ने 60 लाभार्थियों को आवासों का आवंटन लॉटरी निकालकर किया। डूडा के पीओ शैलेंद्र कुलभूषण ने बताया कि फरीदपुर नगर परिषद में आसरा योजना के तहत गरीबों के लिए 336 आवासों के निर्माण कराए गए हैं। इससे पूर्व भी 30 आवासों का आवंटन पहले ही हो चुका है। बुधवार को हुए कार्यक्रम में 60 और लाभार्थियों को आवासों की चाबी सौंपी गई। आवासों का मालिकाना हक पाने के लिए संजय कम्युनिटी हॉल में सुबह से ही लाभार्थियों की भीड़ लग गई। डूडा के धर्मेंद्र कुमार सहित कई स्टाफ व्यवस्थाओं में लगा रहा। डूडा के पीओ ने बताया कि बाकी आवासों के आवंटन भी शीघ्र कराने की तैयारी चल रही है।
लाभार्थी न मिलने से आवंटित नहीं हो पा रहे आवास
डूडा ने कई शहरी क्षेत्रों में आसारा योजना के तहत आवासों के निर्माण कराए हैं लेकिन लाभार्थी न मिलने से उनका आवंटन नहीं हो पा रहा। डूडा के अधिकारियों ने बताया कि नगर पालिका बहेड़ी में अनुसूचित वर्ग के 12, नगर पंचायत शेरगढ़ में सामान्य वर्ग के आठ व अनुसूचित जाति वर्ग के 11, नगर पंचायत देवरनियां में सामान्य वर्ग के 18 व अनुसूचित वर्ग के 30, नगर पालिका आंवला में अनुसूचित वर्ग के 35 व नगर पंचायत रिठौरा में अनुसूचित वर्ग के 65 और कुल मिलाकर सामान्य वर्ग के 148 और अनुसूचित जाति वर्ग के 302 आवासों के आवंटन अभी होने बाकी रह गए हैं। इनके लिए लाभार्थियों का चयन जल्द कराने की कोशिश की जा रही है।
न बेच सकते हैं और न किराए से दे सकते हैं आवास
एडीएम प्रशासन वीके सिंह ने बताया कि आसारा योजना के तहत जिन लाभार्थियों को आवासों के आवंटन किए गए हैं, वे इनकी न तो बिक्री कर सकते हैं और न ही इन्हें किराए पर उठा सकते हैं। इसका उल्लंघन करने वालों के आवासों के आवंटन को निरस्त किया जाएगा।