बरेली: कहीं नहीं मिला कांटे का सत्यापन तो कहीं पीसीआर जानकारी गायब

सीबीगंज/बरेली, अमृत विचार। भाजपा नेता की सिद्धि विनायक इंडियन गैस एजेंसी में घटतौली पकड़े जाने के बाद बाट-माप विभाग सक्रिय हो गया। मंगलवार को टीमों ने फरीदपुर की तीन गैस एजेंसियों पर छापा मारकर कार्रवाई की। इस कार्रवाई में कई छोटी-बड़ी खामियां मिली हैं। कहीं कांटे असत्यापित मिले तो कहीं सिलेंडरों पर अंकित की जाने …

सीबीगंज/बरेली, अमृत विचार। भाजपा नेता की सिद्धि विनायक इंडियन गैस एजेंसी में घटतौली पकड़े जाने के बाद बाट-माप विभाग सक्रिय हो गया। मंगलवार को टीमों ने फरीदपुर की तीन गैस एजेंसियों पर छापा मारकर कार्रवाई की। इस कार्रवाई में कई छोटी-बड़ी खामियां मिली हैं। कहीं कांटे असत्यापित मिले तो कहीं सिलेंडरों पर अंकित की जाने वाली पीसीआर की घोषणा नदारत थी। हालांकि इस दौरान किसी एजेंसी पर घटतौली नहीं पकड़ी गई। इसकी वजह है कि एजेंसियां पहले से ही अलर्ट हो गईं।

मंगलवार सुबह विधिक माप विज्ञान विभाग की टीम फरीदपुर के सथरापुर स्थित लक्ष्मी एचपी गैस सर्विस पर पहुंची जहां टीम ने 10 सिलेंडरों के वजन कराए। जिसमें गैस की कमी छूट सीमा के अंतर्गत थी जबकि वहां मौजूद 100 किलो के कांटे का सत्यापन नहीं मिला जिसके बाद चालान किया गया। फरीदपुर के ही कुबेर गैस सर्विस पर सिलेंडरों पर पीसीआर (पैकिंग कम्युनिटी रूल्स) के मुताबिक जानकारी अंकित नहीं थी। जिस पर उनका चालान किया गया।

इसके अलावा टीम कल्याण इंडियन ग्रामीण वितरक एजेंसी पर पहुंची जहां 10 भरे सिलेंडरों के वजन कराए गए। एजेंसी पर सभी चीजें मानक के अनुरूप मिलीं। तीन एजेंसियों पर कार्रवाई करने के बाद टीम वापस लौट आई। विभाग की कार्रवाई से दिनभर गैस एजेंसी संचालकों में हलचल रही। गैस एजेंसी संचालक एक दूसरे को फोन कर कार्रवाई की जानकारी देते रहे। टीम में विधिक माप विज्ञान विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक पवन यादव, निरीक्षक जगतपाल और ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे।

बुधवार को भी यह अभियान जारी रहेगा। स्वयं मौके पर जाकर कार्रवाई करेंगे। कहीं भी अगर घटतौली पाई गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को हुई कार्रवाई में जहां कमिया मिली हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। -मनोज कुमार,जिला विधिक माप विज्ञान अधिकारी