बरेली: 880 अपात्रों को जारी की किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त

बरेली: 880 अपात्रों को जारी की किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त

बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 2020-21 और 2021-22 का सत्यापन शुरू हो गया है। सत्यापन में करीब 880 आयकरदाता ऐसे मिले हैं, जो किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त का लाभ ले रहे हैं। वहीं इस योजना का लाभ पति-पत्नी और मृत किसानों के स्वजन भी उठा रहे हैं। सत्यापन में पकड़े जाने …

बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 2020-21 और 2021-22 का सत्यापन शुरू हो गया है। सत्यापन में करीब 880 आयकरदाता ऐसे मिले हैं, जो किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त का लाभ ले रहे हैं। वहीं इस योजना का लाभ पति-पत्नी और मृत किसानों के स्वजन भी उठा रहे हैं। सत्यापन में पकड़े जाने वाले अपात्र किसानों से किसान सम्मान निधि की वसूली की जाएगी।

केंद्र सरकार ने फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत एक साल में छह हजार रुपये की धनराशि पात्र किसानों को दी जाती है। इस योजना के पहले चरण में लघु और सीमांत किसानों के खाते में धनराशि भेजी गई। इस योजना के लाभ से खेती कर रहे नौकरीपेशा, व्यवसायिक गतिविधियों में संलिप्त कारोबारियों और चिकित्सक और इंजीनियर्स को वंचित किया गया था लेकिन ऐसे लोगों ने भी इसमें आवेदन किया।

योजना का सत्यापन न होने की वजह से अपात्र किसानों की छटनी नहीं हो पाई। अब सरकार ने वर्ष 2020-21 में पांच फीसदी और 2021-22 में दस फीसदी किसान सम्मान निधि के सत्यापन की कवायद शुरू कर दी। जनपद में 22 जून से शुरू हुआ सत्यापन कार्य 10 जुलाई तक चलेगा। शासन के निर्देश पर जिले के करीब पौने पांच लाख किसानों को सत्यापन कराया जा रहा है। सत्यापन में कृषि विभाग के कर्मचारियों को लगाया गया है।

वह गांवों में जाकर और अपने सूत्रों से लाभार्थियों की पड़ताल कर रहे हैं। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही कि योजना का लाभ लेने वाला लाभार्थी पात्र है या नहीं। अब तक के सत्यापन में 880 किसान अपात्र मिल चुके हैं। वहीं पात्र किसानों के खाते में अब तक करीब 94 करोड़ की रकम भेजी जा चुकी है। उप निदेशक कृषि अशोक यादव ने बताया कई जमीनों की भौगोलिक स्थिति बदल गई है तो कई किसानों का निधन हो चुका है। इसको देखते हुए सभी किसानों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए हैं।