लखीमपुर के स्कूलों में कॅरिअर जागरूकता कैंप की शुरुआत, अधिकारी बनेंगे रोल मॉडल
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को भविष्य बेहतर बनाने के लिए विद्यालय में ही राह दिखाई जाएगी, जिससे छात्र-छात्राएं कॅरिअर को लेकर लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए कठिन परिश्रम कर सकें। कॅरिअर संबंधी जानकारी देने के लिए स्कूलों में विभिन्न क्षेत्र के अधिकारियों एवं सफल कारोबारियों को बुलाया जाएगा, जिससे छात्र-छात्राएं इनसे सफलता प्राप्त करने का मूलमंत्र प्राप्त कर सकें।
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा नौ से लेकर 12 तक के छात्रों को कॅरिअर के प्रति जागरूक करने का निर्णय लिया है। इसके लिए हर माह स्कूलों में कॅरिअर जागरूकता कैंप का आयोजन होगा। इसमें स्थानीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के अलनावा डॉक्टर, इंजीनियर, बैंक व न्यायिक सेवा से जुड़े अधिकारी सहित सफल कारोबारियों सहित समाज के अन्य प्रतिष्ठित लोगों को बुलाया जाएगा।
यह लोग छात्रों को अपने अपने क्षेत्र में बेहतर भविष्य बनाने के लिए किन विषयों का चयन करें, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे। इसके अलावा छात्र-छात्राएं अपनी रुचि अनुसार कॅरिअर बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों से सवाल जवाब भी कर सकेगीं।
पंख पोर्टल पर छात्रों का होगा पंजीकरण
कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्र छात्राओं का कॅरिअर गाइडेंस पोर्टल पंख पर पंजीकरण कराया जाएगा, जिससे छात्र छात्राएं किस क्षेत्र में कॅरिअर के बेहतर अवसर हैं, की जानकारी हो सके।
माध्यमिक स्कूलों में कॅरिअर को लेकर शुरू किया जा रहा जागरूकता कार्यक्रम छात्र छात्राओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा। अधिकारियों एवं अन्य लोगों के आने से छात्र छात्राएं उनसे सवाल जवाब कर बेहतर कॅरिअर को लेकर अपनी जिज्ञासाओं को भी शांत कर सकें- डॉ. जेएन सिंह विभागाध्यक्ष अंग्रेजी, वाईडी कॉलेज लखीमपुर
छात्रों को कॅरिअर संबंधी जानकारी देने लिए हर माह विद्यालयों में कॅरिअर जागरूकता गोष्ठी होगीं। इसमें अधिकारियों को बुलाया जाएगा, जिससे वह छात्रों को बेहतर जानकारी दे सकें- डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह, डीआईओएस
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी; शिक्षामित्र ने सात साल की छात्रा से की छेड़छाड़, पिता ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
