बरेली: बोरिंग करते समय करंट की चपेट में आया युवक, मौत

बरेली, अमृत विचार। ट्यूबवेल की बोरिंग करते समय एक मजदूर करंट की चपेट में आ गया। हादसे के बाद साथी उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा गया। अलीगंज थाना क्षेत्र के सूदनपुर गांव का रहने …
बरेली, अमृत विचार। ट्यूबवेल की बोरिंग करते समय एक मजदूर करंट की चपेट में आ गया। हादसे के बाद साथी उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा गया।
अलीगंज थाना क्षेत्र के सूदनपुर गांव का रहने वाला संजय(45) पुत्र राम सिंह मजदूरी करता था। सोमवार को वह क्षेत्र के गैनी गांव में राजेंद्र बाबू शर्मा शर्मा के खेत में ट्यूबवेल का बोरिंग करने के लिए गया था। परिजनों के अनुसार ट्यूबवेल का बोरिंग करते समय रेत निकालने के लिए लगाई गई मशीन का तार ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिसके बाद साथ में काम कर रहे अन्य साथी उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ला रहे थे।

लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद ठेकेदार धर्मपाल ने बताया कि ट्यूबवेल का बोरिंग रविवार को हो गया था। उसके बाद सोमवार को वह खेत की तरफ गया था। जहां खेत में भरे पानी में करंट आने से वह उसकी चपेट में आ गया। घटना के बाद संजय की पत्नी शकुंतला का रो-रोकर बुरा हाल है।