बरेली: मुख्य परीक्षा फार्म भरने का एक छात्रों को और मौका

बरेली: मुख्य परीक्षा फार्म भरने का एक छात्रों को और मौका

बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने मुख्य परीक्षा फार्म भरने से छूटे छात्रों को एक और मौका दिया है। हालांकि छात्रों को एक हजार रुपए का विलंब शुल्क देना होगा। स्नातक और स्नातकोत्तर के संस्थागत और व्यक्तिगत छात्र 30 जून से दो जुलाई तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकेंगे। विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं 15 जुलाई …

बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने मुख्य परीक्षा फार्म भरने से छूटे छात्रों को एक और मौका दिया है। हालांकि छात्रों को एक हजार रुपए का विलंब शुल्क देना होगा। स्नातक और स्नातकोत्तर के संस्थागत और व्यक्तिगत छात्र 30 जून से दो जुलाई तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकेंगे।

विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं 15 जुलाई से होंगी। उससे पहले विश्वविद्यालय ने परीक्षा फार्म भरने से छूटे छात्रों को परीक्षा फार्म भरने का मौका दिया था। छात्रों से 10 जून से 16 जून तक 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भरवाए गए थे। इसके बावजूद कई छात्र फार्म भरने से रह गए थे।

परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के मुताबिक विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा वर्ष 2021 की स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के संस्थागत, व्यक्तिगत, भूतपूर्व एंव विशेष अनुमति (खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा तथा पर्यावरण विज्ञान) के छात्रों विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भर सकेंगे। छात्रों को तीन जुलाई तक भरे हुए आवेदन महाविद्यालय में जमा करने होंगे। बरेली मंडल के महाविद्यालयों को छह जुलाई और मुरादाबाद मंडल के महाविद्यालयों को सात जुलाई को भरे हुए सत्यापित परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय में जमा करने होंगे।

एमबीबीएस व बीएएमएस के फार्म भी भरे जाएंगे
विश्वविद्यालय ने एमबीबीएस, एमडी, बीएएमएस व अन्य पाठ्यक्रमों के छात्रों को भी परीक्षा फार्म भरने का मौका दिया है। एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल पूरक परीक्षा 2021, एमबीबीएस द्वितीय प्रोफेशनल एवं तृतीय प्रोफेशनल भाग-एक मुख्य परीक्षा व पूरक परीक्षा 2021, एमडी व एमएस मुख्य एवं पूरक परीक्षा, बीएएमएस प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष मुख्य व पूरक परीक्षा बैच 2015-16, 2016-17, 2017-18, 2018-19, 2019-20 और एमडीएस प्रथम एवं तृतीय वर्ष 2021 की मुख्य व पूरक परीक्षा के फार्म छात्र 30 जून से दो जुलाई तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकेंगे। छात्रों को तीन जुलाई तक भरे हुए फार्म महाविद्यालय में जमा करने होंगे। महाविद्यालयों को छह जुलाई तक सत्यापित फार्म विश्वविद्यालय में जमा करने होंगे। इससे पहले छात्रों ने 23 जून तक परीक्षा फार्म भरे थे। हालांकि इन छात्रों से कोई विलंब शुल्क नहीं लिया जाएगा।

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: युवक को कनाडा का पकड़ा दिया फर्जी टिकट, ठगी का शिकार होने पर कराई FIR 
कानपुर में पुलिस की बदमाश से मुठभेड़...एक के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार; खड़ी गाड़ियों से डीजल-पेट्रोल लूट लेते थे...
Bareilly: छात्र पर बरसाए लात घूंसे और थप्पड़...वीडियो वायरल हुआ तो थाने पहुंचा मामला
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को उच्च न्यायालय का नोटिस जारी, 30 जुलाई को होगी सुनवाई 
कानपुर में महापौर प्रमिला पांडेय ने जेके कैंसर हॉस्पिटल का किया औचक निरीक्षण; वार्डों में जाकर मरीजों का जाना हाल
GT vs PBKS : श्रेयस अय्यर ने कहा था, मेरे शतक की चिंता मत करो, बड़े शॉट खेलो...शशांक सिंह ने खुद बताई सच्चाई