दिल्ली में तीन महीने बाद बैंड-बाजा-बारात, बैंक्वेट हॉल मालिकों ने ली राहत की सांस

दिल्ली में तीन महीने बाद बैंड-बाजा-बारात, बैंक्वेट हॉल मालिकों ने ली राहत की सांस

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में करीब तीन महीने बाद विवाह समारोहों के लिए अनुमति मिलने से विवाह आयोजकों को थोड़ी राहत मिली है। हालांकि इससे आयोजकों को लाभ की उम्मीद कम ही है। दिल्ली सरकार ने शहर में कोविड-19 की स्थिति में सुधार को देखते हुए चरणबद्ध तरीके से ‘अनलॉक’ प्रक्रिया के तहत शनिवार को …

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में करीब तीन महीने बाद विवाह समारोहों के लिए अनुमति मिलने से विवाह आयोजकों को थोड़ी राहत मिली है। हालांकि इससे आयोजकों को लाभ की उम्मीद कम ही है। दिल्ली सरकार ने शहर में कोविड-19 की स्थिति में सुधार को देखते हुए चरणबद्ध तरीके से ‘अनलॉक’ प्रक्रिया के तहत शनिवार को बैंक्वेट, विवाह सभागार और होटलों में 50 लोगों की मौजूदगी के साथ विवाह आयोजन की अनुमति दी है।

इसके साथ ही जिम और योग केंद्रों को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गयी है। यह छूट सोमवार सुबह पांच बजे से प्रभावी हो जाएगी। वेडिंग प्लानर और बैंक्वेट हॉल के मालिकों ने दिल्ली सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। हालांकि उनका कहना है कि इस सीजन में उन्हें लाभ की कोई उम्मीद नहीं है।

‘प्रेशियस मोमेंट्स बैंक्वेट्स’ के सुनील जुनेजा ने कहा, ”हमें खुशी है कि हमें कम से कम बैंक्वेट हॉल खोलने की अनुमति दी गयी। अपनी जेब से कर्मचारियों को भुगतान करने और घाटा झेलकर हम लोग कम से कम इस घाटे से तो बच पाएंगे।” उन्होंने कहा कि इससे पहले जिन बुक किए गए कार्यक्रमों को टाल दिया गया था, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी जबकि नयी बुकिंग भी शुरू हो गयी है। मार्च 2020 में महामारी के शुरू होने के बाद से पिछले एक साल में विवाह समारोह आयोजन कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है क्योंकि क्रमवार तरीके से पिछले साल मार्च-सितंबर और इस साल अप्रैल से बार-बार लॉकडाउन लगने से धूमधाम वाले खर्चीले आयोजन नहीं हुए।

‘द वेल्वेट वेडिंग्स’ के वेडिंग प्लानर जितेश खन्ना ने कहा, चूंकि अप्रैल से दिल्ली में लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया गया, इसलिए अधिकतर शादियां शहर से बाहर हुईं। वहीं, ‘शुभ मुहूर्त लक्जरी वेडिंग प्लानर्स’ के श्रवण यादव ने कहा, ”अब 50 लोगों की इजाजत दी गयी है तो हमें इस फैसले से खुशी है और उम्मीद है कि जल्द 100 लोगों को आयोजन में शामिल होने की अनुमति मिल जाएगी।”