बरेली: आवेदन हुए 7221 पर जांच के बाद पहुंचे सिर्फ 1800

बरेली, अमृत विचार। बिथरी चैनपुर ब्लॉक में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत अपात्र लाभार्थियों के खाते में पांच-पांच हजार रूपये अनुदान मिलने के मामले में गुरुवार को लाभार्थियों के आवेदन पत्र जिला प्रशासनिक अधिकारी के कार्यालय में पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार कार्यालय में पहुंचने वाले आवेदन पत्रों की संख्या करीब 1800 …
बरेली, अमृत विचार। बिथरी चैनपुर ब्लॉक में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत अपात्र लाभार्थियों के खाते में पांच-पांच हजार रूपये अनुदान मिलने के मामले में गुरुवार को लाभार्थियों के आवेदन पत्र जिला प्रशासनिक अधिकारी के कार्यालय में पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार कार्यालय में पहुंचने वाले आवेदन पत्रों की संख्या करीब 1800 थी, जबकि कुल 7221 लाभार्थियों का आवेदन दिखाया गया था।
लाभार्थी व आवेदन पत्रों की संख्या मिलान न होने पर ही घोटाले की आशंका गहरी हो गई है। पूरे मामले में जिला प्रशासनिक अधिकारी डा. राकेश यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही जांच की आख्या मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपी जाएगी।
बीते दिनों बिथरी चैनपुर ब्लॉक में मातृत्व वंदना योजना के अपात्र लाभार्थियों को एक करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि उनके खाते में भेज दी गई। जब शिकायत मिली तो 1 करोड़ से अधिक के घोटाले से महकमे में हड़कंप मच गया। एसीएमओ ने जांच शुरू की तो उन्होंने अपनी जांच रिपोर्ट में स्टाफ को दोषी पाया है। आगे की कार्रवाई के लिए जिला प्रशासनिक अधिकारी को मामले की रिपोर्ट देने को कहा गया है।
बेनीपुर सादात गांव की 27 महिलाएं निकली थीं फर्जी लाभार्थी
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत बिथरी चैनपुर ब्लाक में 3,500 से अधिक अपात्र महिलाओं को लाभार्थी बनाया गया है। प्रत्येक महिला के खाते में योजना के 5-5 हजार रुपये आए हैं और घोटालेबाजों ने उसमें से चार हजार रुपये बतौर कमीशन लिया है।
बेनीपुरा सादात गांव में अब तक हुई जांच में कुसुम देवी, परवीन, महरुनिशा, नत्थो देवी, शन्नो, डौली देवी, अफसाना, शुगरा, पूजा देवी, रवीना, रेशमा समेत कुल 27 फर्जी लाभार्थी पकड़े जा चुके हैं। जिला प्रशासनिक अधिकारी डा. राकेश ने बताया कि इन महिलाओं के बयान दर्ज किए जाएंगे और बैंक खातों के सत्यापन के बाद घोटाले की पुष्टि होने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।