PBKS vs RCB: पंजाब को लगा बड़ा झटका, एक ही ओवर में दो स्ट्रॉन्ग विकेट डाउन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पाटीदार ने अपने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। लियाम लिविंगस्टोन की जगह रोमारियो शेफर्ड को मैच में शामिल किया गया है। वहीं, पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने प्लेइंग-11 में कोई भी बदलाव नहीं किया है। पंजाब किंग्स ने छह विकेट खो दिए हैं।

 जोश इंग्लिस 5 रन बनाकर रन आउट हो गए है। इससे पहले श्रेयस अय्यर 6 रन बनाकर रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर आउट हुए। पंजाब किंग्स ने 9 ओवरों में 4 विकेट खो दिए हैं। इससे पहले प्रभसिमरन 17 गेंदों में 33 रन व प्रियांश आर्य  15 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए। अभी तक पंजाब किंग्स 13 ओवर में 111 रन बनाए हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा,। 

पंजाब किंग्सः श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), प्रियांश आर्या, नेहाल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, हरप्रीत बरार, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

यह भी पढ़ेः IPL 2025 : आवेश खान ने कहा-यॉर्कर फेंकना जारी रखूंगा, क्योंकि यह मेरी सर्वश्रेष्ठ गेंद है 

संबंधित समाचार