बरेली: न हो परेशान, अब घर बैठे बनवा सकेंगे किसान क्रेडिट कार्ड, जानें कैसे

बरेली, अमृत विचार। कोरोना काल में परेशान किसानों को केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाना पड़े। इसके लिए सरकार ने नई व्यवस्था लागू किया है। घर बैठे ही किसान केसीसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उनको केवल विभागीय वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। विभाग …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना काल में परेशान किसानों को केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाना पड़े। इसके लिए सरकार ने नई व्यवस्था लागू किया है। घर बैठे ही किसान केसीसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उनको केवल विभागीय वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजनाओं में शामिल केसीसी योजना को वह सफलता नहीं मिली, जिसका अनुमान लगाया गया था। जिसके चलते व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

दरअसल, केसीसी के लिए किसानों को बैंकों के चक्कर लगाना पड़ता था, लेकिन उनकी समस्या का फिर भी समाधान नहीं होता था। दलालों की साठगांठ से उनकी परेशानी और बढ़ गई। जिसके चलते कई किसानों के किसान क्रेडिट नहीं बन पाते थे। ऐसे में अब सरकार ने बैंकों की भागदौड़ सीमित कर दी गई है। कृषि विभाग के पोर्टल पर एक एप विकसित किया गया है। किसानों को इसके लिए विभागीय वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

यहां पर किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों को निधि की आईडी और आधार कार्ड संख्या फीड करनी होगी। इसके अलावा आवेदन की स्थिति और पूर्व में किए गए आवेदन की वित्तीय सीमा बढ़ाने के बारे में भी किसानों को पूरी जानकारी दी जाएगी। किसान को इस आवेदन में खसरे के अनुसार बोई गई फसल और पासपोर्ट साइड फोटो अपलोड करनी होगी। आवेदन करते ही सारी जानकारी बैंक के पास स्वत: पहुंच जाएंगी। इतना ही आवेदक प्ले स्टोर पर जाकर भी केसीसी एप डाउलोड कर केसीसी के लिए आवेदन कर सकता है।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री