बरेली: एयरपोर्ट से सितारगंज तक पीलीभीत बाईपास बनेगा फोरलेन, जमीन अधिग्रहण जल्द
बरेली, अमृत विचार। पीलीभीत बाईपास को बरेली एयरपोर्ट से पीलीभीत होते हुए सितारगंज तक फोरलेन बनाने की अड़चन दूर हो गयी है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने फोरलेन के लिए किसानों की जमीनें अधिग्रहण करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। नए सिरे से प्रस्ताव तैयार किया गया है। एनएचएआई मुरादाबाद के परियोजना निदेशक …
बरेली, अमृत विचार। पीलीभीत बाईपास को बरेली एयरपोर्ट से पीलीभीत होते हुए सितारगंज तक फोरलेन बनाने की अड़चन दूर हो गयी है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने फोरलेन के लिए किसानों की जमीनें अधिग्रहण करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। नए सिरे से प्रस्ताव तैयार किया गया है। एनएचएआई मुरादाबाद के परियोजना निदेशक (पीडी) की ओर से सात-आठ दिन में जमीनें अधिग्रहण करने के संबंध में प्रस्ताव विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय पहुंचने की बात सामने आयी है।
फोरलेन के इस प्रोजेक्ट में बरेली जनपद के 21 और पीलीभीत के 30 गांवों के किसानों की जमीनें अधिग्रहण करने की चर्चा है। चौड़ीकरण में बरेली जनपद की 115 और पीलीभीत जनपद की 145 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होगा। बताते हैं कि पीलीभीत बाईपास को पहले 60 फीट चौड़ा करने का प्रस्ताव बनाया गया था। बाद में बजट कम होने के चलते इसे 45 फीट कर दिया गया।
करीब 76 किमी लंबी बरेली-सितारगंज सड़क को फोरलेन करने की प्रक्रिया दो साल पहले शुरू हुई थी लेकिन अब इसे अमलीजामा पहनाने की तैयारी तेज हो गयी है। एनएचएआई के अधिकारी कई बार पूर्व में सर्वे कर चुके हैं। बरेली और पीलीभीत के चौड़ीकरण में आने वाले एक-एक गांव के रकवे की डिटेल एनएचएआई ने पहले जुटा ली थी। खसरा-खतौनी का सत्यापन होने के बाद चौड़ीकरण की कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि सात से आठ दिनों में एचएनएआई कार्यालय मुरादाबाद से प्रस्ताव आने के बाद राजस्व विभाग की टीम जमीन के दस्तावेज की जांच करेंगी। दस्तावेज सत्यापन के बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। बताते हैं कि बरेली-आगरा रोड पहले ही भारतमाला कॉरिडोर में शामिल हो चुकी है। अब केंद्र सरकार ने बरेली-सितारगंज रोड को भारतमाला कॉरिडोर में शामिल कर लिया। इसके बाद ही एनएचएआई ने फोरलेन करने की प्रक्रिया शुरू की है।