हमीरपुर में गाड़ी में गाना बजाने पर चटकीं लाठियां, 3 गंभीर...दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, मोहल्ले में मची अफरा-तफरी

हमीरपुर, अमृत विचार। कुरारा थाना क्षेत्र के जलाला गांव में घर के बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी में गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। लाठियां चलने से एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया है।
पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजने के साथ ही मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। कुरारा थाना क्षेत्र के जलाला गांव में गोरेलाल पुत्र बाबूलाल और शिवम पुत्र रामबाबू अहिरवार अपने घर के बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी में गाना बजा रहे थे। इसको लेकर पड़ोसी कल्लू उर्फ भिखारी प्रसाद पुत्र होरीलाल ने शिवम और गोरेलाल से गाने बंद करने को कहा।
इस पर तीनों के बीच बहस शुरू हो गई। कुछ ही देर में बहस मारपीट में बदल गई। कल्लू उर्फ भिखारी प्रसाद ने शिवम और गोरेलाल के साथ मारपीट शुरू कर दी। बीचबचाव करने पहुंची उसकी मां गीता के साथ भी मारपीट की।
देखते ही देखते कल्लू के परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें गोरेलाल, शिवम और गीता तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
संघर्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में भी हालत में सुधार नहीं होने और स्थिति गंभीर होने पर कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
ये भी पढ़ें- Kanpur: मंदिर में मोबाइल-पर्स लूटने वाले तीन गिरफ्तार, शातिरों की खोली जाएगी हिस्ट्रीशीट, बनाया जाएगा गैंगचार्ट