बरेली: 25 जून से भरे जाएंगे बीएड के परीक्षा फॉर्म
बरेली, अमृत विचार। बीएड छात्रों के परीक्षा फार्म 25 जून से भरे जाएंगे। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय ने परीक्षा फॉर्म भरने का कार्यक्रम जारी कर दिया। इसके तहत बीएड, एम एड, बीपी एड और बी एल एड के संस्थागत, सुधार परीक्षा, छुट्टी हुई मौखिकी परीक्षा और भूतपूर्व छात्रों के भी परीक्षा फॉर्म भर जायेंगे। …
बरेली, अमृत विचार। बीएड छात्रों के परीक्षा फार्म 25 जून से भरे जाएंगे। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय ने परीक्षा फॉर्म भरने का कार्यक्रम जारी कर दिया। इसके तहत बीएड, एम एड, बीपी एड और बी एल एड के संस्थागत, सुधार परीक्षा, छुट्टी हुई मौखिकी परीक्षा और भूतपूर्व छात्रों के भी परीक्षा फॉर्म भर जायेंगे।
छात्रों को 9 जुलाई तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म और शुल्क जमा करना होगा। छात्र 10 जुलाई तक भरे हुए परीक्षा फॉर्म महाविद्यालय में जमा कर सकेंगे। महाविद्यालयों को 13 जुलाई तक भरे हुए परीक्षा फॉर्म सत्यापित करने होंगे। उसके साथ ही महाविद्यालयों को 14 और 15 जुलाई को भरे हुए परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय में जमा करने होंगे।
स्नातक और स्नातकोत्तर की मुख्य परीक्षाओं के फॉर्म भरने के दौरान जुटी भीड़ भाड़ को ध्यान में रखते हुए इस बार विश्वविद्यालय ने महा विद्यालय का फॉर्म जमा करने का 2 दिन का मौका दिया है। जिसमें 14 जुलाई को बरेली मंडल के और 16 जुलाई को मुरादाबाद मंडल के जिलों के महाविद्यालय फॉर्म जमा करेंगे।