बरेली: सड़क हादसे में एक साथ दो बहनों का उजड़ा सुहाग
बरेली, अमृत विचार। एक सड़क हादसे में दो सगी बहनों का सुहाग उजड़ गया। दोनों के पति हंसी-खुशी फरीदपुर स्थित फैक्ट्री से स्कूटी से वेतन लेकर लौट रहे थे लेकिन अज्ञात वाहन की चपेट में आने से खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं। दर्दनाक हादसा बिथरी चैनपुर थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट चौकी के पास …
बरेली, अमृत विचार। एक सड़क हादसे में दो सगी बहनों का सुहाग उजड़ गया। दोनों के पति हंसी-खुशी फरीदपुर स्थित फैक्ट्री से स्कूटी से वेतन लेकर लौट रहे थे लेकिन अज्ञात वाहन की चपेट में आने से खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं। दर्दनाक हादसा बिथरी चैनपुर थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट चौकी के पास हुआ। हादसे के बाद वाहन सवार मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि एक की मौते पर मौत हो गई और दूसरे ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक साथ दोनों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है।

किला छावनी के रहने वाले ओमकार(40) पुत्र रामचंद्र और प्रतापसिंह(45) पुत्र झम्मन लाल की गुरुवार की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। ओमकार और प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू फरीदपुर स्थित पराग फैक्ट्री में ड्राइवर का काम करते थे। ओमकार की पत्नी नीलम पाल ने बताया कि गुरुवार की दोपहर करीब 1:30 बजे ओमकार व प्रताप सिंह स्कूटी से अपने कार्यस्थल मासिक वेतन लेने के लिए गए थे। वापस आते समय ट्रांसपोर्ट नगर में पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी।
हादसे में ओमकार पाल की मौके पर ही मौत हो गई और प्रताप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। शाम के करीब 7:30 बजे प्रतापसिंह के बेटे आयुष ने पिता को फोन किया तो स्थानीय व्यक्ति ने फोन पर हादसे की जानकारी दी। घरवालों के कहने पर घायल को लोगों ने पीलीभीत बाईपास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात प्रतापसिंह की भी मौत हो गई।

बच्चों पर भी टूटा गमों का पहाड़
बदायूं जिला के गौंतरा की रहने वाली नीलम की शादी ओमकार पाल और उसकी बहन विनीता की शादी प्रताप सिंह से हुई थी। दोनों एक साथ ही दूध फैक्ट्री में ड्राइवर की नौकरी करते थे। ओमकार के तीन बच्चे झिलमिल(15), कशिश(13) और दक्ष (7) हैं। वहीं प्रतापसिंह के आयुष(18) और दृष्टि(21) हैं। पिता और मौसा की मौत की खबर सुनकर जहां एक तरफ बच्चों को सर से साया उठने का दु:ख है वहीं अपने पति को खोने के बाद नीलम व विनीता के ऊपर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है।
ईको गाड़ी से टक्कर का लगा रहे अंदेशा
जानकारी के अनुसार कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी तेज ईको गाड़ी ने स्कूटी को टक्कर मारी थी। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। दूसरी तरफ हादसे की वजह पता करने के लिए पेट्रोल पंप के सीसीटीवी खंगालने की भी बात सामने आ रही है।