बरेली: जिला पंचायत अध्यक्ष पद का नामांकन 26 जून को होगा

बरेली, अमृत विचार। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नितीश कुमार जिला निर्वाचन अधिकारी ने चन्द्रमोहन गर्ग मुख्य विकास अधिकारी को जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के सम्पादन के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। बरेली जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव कराया जाएगा। बरेली में जिला पंचायत पद …
बरेली, अमृत विचार। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नितीश कुमार जिला निर्वाचन अधिकारी ने चन्द्रमोहन गर्ग मुख्य विकास अधिकारी को जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के सम्पादन के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है।
बरेली जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव कराया जाएगा। बरेली में जिला पंचायत पद पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है। नामांकन पत्र 17 जून को कलेक्ट्रेट स्थित कमरा नंबर 3 में मिलेंगे। जिला पंचायत पद के उम्मीदवार 26 जून को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक अपना नामांकन कलेक्ट्रेट स्थित कमरा नंबर 3 में अपना नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं। इसके बाद नामांकन पत्र जांचे जाएंगे। उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र 29 जून को 3 बजे तक वापस ले सकते हैं। मतगणना 3 जुलाई को मतदान समाप्त होने के बाद कलेक्ट्रेट स्थित कमरा नंबर 3 में किया जाएगा