बरेली: तीन हफ्तों में बाघिन को कैमरे में ही देख पाया वन विभाग

बरेली: तीन हफ्तों में बाघिन को कैमरे में ही देख पाया वन विभाग

बरेली, अमृत विचार। बारिश के दौरान बाघिन को पकड़ने के लिए चलाया जा रहा वन विभाग का अभियान बाधित हुआ था। कहा जा रहा था कि बाघिन कोयला प्लांट के पास मौजूद मंदिर में छिपी थी। वहीं पिछले तीन दिन से एक बार फिर बाघिन की फुटेज विभाग को मिलने लगी हैं। वन विभाग द्वारा …

बरेली, अमृत विचार। बारिश के दौरान बाघिन को पकड़ने के लिए चलाया जा रहा वन विभाग का अभियान बाधित हुआ था। कहा जा रहा था कि बाघिन कोयला प्लांट के पास मौजूद मंदिर में छिपी थी। वहीं पिछले तीन दिन से एक बार फिर बाघिन की फुटेज विभाग को मिलने लगी हैं।

वन विभाग द्वारा जारी तस्वीरों में बाघिन को मंगलवार तड़के और सोमवार रात को देखा जा सकता है। पिछले डेढ़ साल से वन विभाग को छका रही बाघिन बीते तकरीबन तीन हफ्तों से रबड़ फैक्ट्री में लौट आई है। इस अवधि में विभाग और विशेषज्ञों की टीमों ने रात दिन पसीना बहाने का दावा तो किया लेकिन बाघिन हाथ नहीं आई।

बुधवार को एक बार फिर वन विभाग अपनी कोशिश शुरू कर सकता है। डीएफओ भरत लाल ने पूर्व में बताया था बुधवार को बाघिन को पकड़ने के लिए बड़ा अभियान चलाया जाएगा। देखना यह होगा कि बाघिन कब तक वन विभाग को छकाती है।