यूपी: 1 जून से कोरोना कर्फ्यू में आंशिक ढील, 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे दफ्तर

लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण में सेकेंड स्ट्रेन के बढ़ते मामलों के कारण एक मई से उत्तर प्रदेश में लागू कोरोना कर्फ्यू में एक जून से आंशिक ढील दी जाएगी। इस दौरान अधिक एक्टिव केस वाले जिलों में राहत नहीं मिलेगी। उत्तर प्रदेश के अन्य जिले, जहां कोरोना के केस कम हैं, वहां पर 50 प्रतिशत …

लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण में सेकेंड स्ट्रेन के बढ़ते मामलों के कारण एक मई से उत्तर प्रदेश में लागू कोरोना कर्फ्यू में एक जून से आंशिक ढील दी जाएगी। इस दौरान अधिक एक्टिव केस वाले जिलों में राहत नहीं मिलेगी।

उत्तर प्रदेश के अन्य जिले, जहां कोरोना के केस कम हैं, वहां पर 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी दफ्तर भी खोले जाएंगे। प्राइवेट कम्पनियां भी कोरोना की गाइड लाइंस का पालन करते हुए खोली जा सकेंगी।

प्रदेश में नाइट कर्फ्यू फिलहाल लागू रहेगा। इसमें शाम 7 बजे से अगले दिन सुबह सात बजे तक तमाम पाबंदियां जारी रहेंगी। सरकार की तरफ इस बाबत आदेश जारी कर दिए गये हैं।

5 दिन दुकानें खुलेंगी

उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन के साथ 5 दिन दुकानें खुलेंगी। 600 से ज्यादा एक्टिव केस वाले शहरों में किसी भी तरीके की छूट का नहीं दिए जाने का फैसला लिया गया। लखनऊ, मुरादाबाद, मेरठ समेत 20 शहरों में फिलहाल कोई छूट नहीं मिलेगी।

जबकि अन्य शहरों को वीकेंड लॉकडाउन की नई गाइड लाइन के साथ खोला जाएगा। कंटेनमेंट जोन को छोड़कर प्रदेश में दुकाने सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खोलने की अनुमति है। ये छूट हफ्ते में 5 दिन होगी।

शनिवार व रविवार को बंदी रहेगी। जिन जिलों में 600 से अधिक केस हैं, वहां कोई ढील नहीं दी जायेगी। 600 से कम केस वाले ज़िलों में सुबह 7 से शाम 7 तक खुलेंगे बाज़ार, साप्ताहिक बंदी जारी रहेगी। लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, बरेली, मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनौर, देवरिया, गोरखपुर, बुलंदशहर, जौनपुर, सोनभद्र, झांसी, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी जिले में कोई छूट नहीं मिलेगी।

इन जिलों में पहले की तरह स्कूल, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। सिनेमा, मॉल, जिम, पूल्स पूर्णतः बंद रहेंगे। बरेली सहित 20 जनपदों को कोरोना कर्फ्यू में छूट नहीं दी गई है। इन जनपदों में 600 से अधिक सक्रिय केस हैं।

कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 96.10 तक पहुंचा

प्रदेश सरकार की ओर से की जा रही तैयारियों के चलते कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में तेजी से कमी आती जा रही है। जिसके चलते प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 96.10 तक पहुंच गया है। इतना ही नहीं, शनिवार को प्रदेश सरकार की ओर से जारी हुए संक्रमितों के आंकड़े 2,500 से भी कम पाए गए।

46,201 तक पहुंची एक्टिव केस की संख्या

शनिवार को प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना संक्रमितों से जुड़े आंकड़े जारी किए गए। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 2,287 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। इसी बीच बीते 24 घंटे में 7,902 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं।

शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों में 2,402 लोगों के संक्रमित होने की संख्या दर्ज की गई थी। इसी के साथ बीते शुक्रवार को प्रदेश में जिन एक्टिव केसों की संख्या 52,244 थी, वह घटकर 46,201 तक पहुंच गई है। एक्टिव केसों की 26,187 संख्या उन लोगों की है, जो होम आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं।