रुद्रपुर: तंगी से जूझते व्यापारियों ने मांगी लॉकडाउन में छूट

रुद्रपुर: तंगी से जूझते व्यापारियों ने मांगी लॉकडाउन में छूट

रुद्रपुर, अमृत विचार। प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल नगर इकाई ने विधायक राजकुमार ठुकराल से मुलाकात कर अति आवश्यक सेवाओं के साथ साथ सम्पूर्ण बाजार को शर्तों के साथ खोलने और व्यापारियों को आर्थिक पैकेज देने की मांग की। इस आशय का मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उन्हें सौंपकर समुचित कार्रवाई का आग्रह किया। स्थानीय लक्ष्मी नारायण …

रुद्रपुर, अमृत विचार। प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल नगर इकाई ने विधायक राजकुमार ठुकराल से मुलाकात कर अति आवश्यक सेवाओं के साथ साथ सम्पूर्ण बाजार को शर्तों के साथ खोलने और व्यापारियों को आर्थिक पैकेज देने की मांग की। इस आशय का मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उन्हें सौंपकर समुचित कार्रवाई का आग्रह किया।

स्थानीय लक्ष्मी नारायण मंदिर में व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा और महामंत्री हरीश अरोरा के नेतृत्व में ठुकराल को ज्ञापन सौंपते हुए व्यापारियों ने कहा कि बीते एक माह से प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू चल रहा है जिसके अंतर्गत कुछ अति आवश्यक सेवायें ही सुचारू रूप से सीमित अवधि के लिए चल रही है। लेकिन अन्य व्यापारी कोरोना की दोहरी मार से बुरी तरह टूट चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना का ग्राफ तेजी से नीचे गिर रहा है ऐसे में अब अति आवश्यक सेवाओं के साथ साथ अन्य सभी व्यापारियों के लिए भी व्यापार करने हेतु कोई उचित गाइडलाइन जारी की जानी चाहिए जिससे व्यापारियों को राहत मिल सके।

कर्फ्यू के कारण व्यापारियों पर बैंक का ब्याज, दुकानों का किराया, बिजली का बिल, कर्मचारियों की तनख्वाह घर के खर्चे और स्कूल की फीस आदि सहित काफी बोझ है, जिसे व्यापारी समाज उठाने में सक्षम नहीं हैं क्यों कि प्रदेश में बहुत से व्यापारी जो कि अपने घरों के मुखिया भी थे, वो इस कोरोना के शिकार बने है और कुछ की मृत्यु भी हो गयी हैं। व्यापारियों ने कहा कि ऐसे परिवारों के लिए कुछ अतिरिक्त नीति के साथ अन्य व्यापारी जो कि उक्त खर्चों को उठाने में सक्षम नहीं है। इन सभी खर्चों को सरकार संज्ञान लेते हुए ये सभी खर्चे अगले छह माह तक के लिए माफ किये जायें। ज्ञापन देने वालों में प्रेम नाथ ठक्कर, राजीव गगनेजा, अरुण कुमार, राजू, राजकुमार सीकरी सहित कई व्यापारी मौजूद थे।इस मामले में विधायक ठुकराल ने फोन पर बताया कि बीती शाम व्यापारियों द्वारा ज्ञापन देने के पश्चात् वह देहरादून के लिए रवाना हो गये थे जहाँ उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भेंट की।

सीएम रावत ने आश्वासन दिया कि व्यापारियों की परेशानी का हल निकाला जायेगा। अधिकारियों से वार्ता कर देखा जायेगा कि लॉकडाउन में व्यापारियों को राहत देने के लिए क्या कदम उठाये जा सकते हैं। इस दौरान व्यापार मंडल के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अनिल गोयल साथ थे।

ताजा समाचार

Lucknow News : व्यापारी के कार्यालय पर पेट्रोल बम से हमला, CCTV footage के आधार पर मुख्य आरोपी पकड़ा गया
Lucknow News : विभागीय अधिकारियों पर परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़ा जेई, ढाई घंटे की मान मनौव्वल के बाद पुलिस ने नीचे उतारा
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने किया आईईडी विस्फोट, दो सुरक्षाकर्मी घायल
राष्ट्रीय स्तर के पहलवान से गैंगस्टर बने मंजीत दलाल दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से गिरफ्तार 
Kanpur में महिला का मोबाइल हैक कर उड़ाए 60 हजार: आरोपियों ने PNG गैस कनेक्शन दिलाने के बहाने की ठगी, जानिए मामला
Kanpur: तेज धमाके के साथ फटा सिलेंडर, तीन लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, गोदाम में वेल्डिंग करते समय हुआ हादसा