अल्मोड़ा: बॉलीवुड डांसर राघव जुयाल आए प्रभावितों की मदद के लिए आगे

अल्मोड़ा: बॉलीवुड डांसर राघव जुयाल आए प्रभावितों की मदद के लिए आगे

अल्मोड़ा, अमृत विचार। क्रॉकराक्ज के नाम से जाने पहचाने जाने वाले उत्तराखंड निवासी बॉलीवुड डांसर और कोरियोग्राफर राघव जुयाल इन दिनों कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद में जुटे हुए हैं। सोमवार को राघव जुयाल चॉपर से अल्मोड़ा पहुंचे, उन्होंने कोरोना प्रभावितों के लिए राहत किट वितरित की। अल्मोडा पहुंचे राघव जुयाल को देखने के लिए …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। क्रॉकराक्ज के नाम से जाने पहचाने जाने वाले उत्तराखंड निवासी बॉलीवुड डांसर और कोरियोग्राफर राघव जुयाल इन दिनों कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद में जुटे हुए हैं।

सोमवार को राघव जुयाल चॉपर से अल्मोड़ा पहुंचे, उन्होंने कोरोना प्रभावितों के लिए राहत किट वितरित की।

अल्मोडा पहुंचे राघव जुयाल को देखने के लिए कोरोना कर्फ्यू के बावजूद भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। राघव जुयाल ने कहा कि उनकी संस्था द्वारा उत्तराखंड के तमाम इलाकों में चॉपर से ऑक्सीजन सिलेंडर,ऑक्सीमीटर, दवाइयां सहित तमाम राहत सामान वितरित किये जा रहें हैं।

राघव जुयाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचसी और पीएचसी को मजबूत बनोने की बात कही। राहत सामाग्री नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी को सौंपी गयी। बाद में पालिकाध्यक्ष ने राहत सामाग्री प्रशासन को सौंप दी।