मुरादाबाद: सड़क पार कर रहे युवक को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत

मुरादाबाद: सड़क पार कर रहे युवक को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत

मुरादाबाद/पाकबड़ा/अमृत विचार। थाना क्षेत्र में हाईवे पर सड़क पार कर रहे युवक को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालत गंभीर होने पर मेरठ ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम को भेजने …

मुरादाबाद/पाकबड़ा/अमृत विचार। थाना क्षेत्र में हाईवे पर सड़क पार कर रहे युवक को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालत गंभीर होने पर मेरठ ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम को भेजने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी तो कोहराम मच गया। देर शाम परिजन भी मुरादाबाद आ गए।

घटना सोमवार को पाकबड़ा थाना क्षेत्र में ग्राम लोधीपुर राजपूत के पास हुई। हाईवे किनारे के इस गांव में तमाम फैक्ट्रियां हैं। जिला फिरोजाबाद के थाना टुंडला के ग्राम हजरतपुर निवासी सतीश कुमार पेशे से कैंटर चालक था। बताते हैं कि वह मुरादाबाद स्थित एक ट्रांसपोर्ट में काम करता था। सोमवार को वह काम के सिलसिले में ग्राम लोधीपुर राजपूत में अपने ट्रांसपोर्ट के कार्यालय आया था।

टैंपों से उतरने के बाद जैसे ही वह हाईवे पार करने लगा तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में सतीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। क्षेत्रीय लोग शोर मचाते हुए मौके की ओर भागे तो चालक तेजी से ट्रक लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सतीश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन, हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे बाहर रेफर कर दिया। मेरठ ले जाते वक्त रास्ते में सतीश की मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम को भेजने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी तो कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन भी देर शाम मुरादाबाद आ गए।