यूपी में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, जारी रहेंगी पाबंदियां

लखनऊ। कोरोना संक्रमण के रिकवरी रेट में सुधार के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने आंशिक कोरोना कर्फ्यू की मियाद को एक बार फिर बढ़ाते हुये 31 मई सुबह सात बजे तक कर दी है। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शनिवार शाम जारी बयान में कहा कि प्रदेशवासियों के जीवन और जीविका को सुरक्षित …
लखनऊ। कोरोना संक्रमण के रिकवरी रेट में सुधार के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने आंशिक कोरोना कर्फ्यू की मियाद को एक बार फिर बढ़ाते हुये 31 मई सुबह सात बजे तक कर दी है। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शनिवार शाम जारी बयान में कहा कि प्रदेशवासियों के जीवन और जीविका को सुरक्षित रखने के लिए संकल्पित है। इसी भावना के साथ हमने कोविड की इस द्वितीय लहर में आंशिक कोरोना कर्फ्यू की नीति अपनाई है।
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेशव्यापी आंशिक कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। संक्रमण की चेन तोड़ने में इससे आशातीत सहायता मिल रही है। प्रदेशवासियों की ओर से भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है।
उन्होने कहा कि एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। ऐसे में 31 मई की प्रातः 07 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू को विस्तार दिए जाने का निर्णय लिया जा रहा है। वैक्सीनेशन, औद्योगिक गतिविधियों, मेडिकल सम्बन्धी कार्य आदि आवश्यक अनिवार्य सेवाएं यथावत जारी रहेंगी। इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस जारी कर दी जायेंगी।
गौरतलब है कि यह पांचवा मौका है जब सरकार ने आंशिक कोरोना कर्फ्यू की अवधि को विस्तार दिया है। पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के बाद पहली बार साप्ताहिक बंदी को 30 अप्रैल से तीन मई के लिये बढ़ाया गया था जबकि बाद में इसे आंशिक कोरोना कर्फ्यू का नाम देकर 10 मई तक बढाया गया। बाद में इसकी अवधि 17 मई सुबह सात बजे तक कर दी गयी थी और आज एक अहम फैसले में आंशिक कोरोना कर्फ्यू 31 मई तक के लिये बढ़ा दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 प्रबंधन के लिये गठित टीम-09 की बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि सरकार प्रदेशवासियों के जीवन और जीविका को सुरक्षित रखने के लिए संकल्पित है। इसी भावना के साथ हमने कोविड की इस द्वितीय लहर में आंशिक कोरोना कर्फ्यू की नीति अपनाई है। प्रदेशव्यापी आंशिक कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। संक्रमण की चेन तोड़ने में इससे आशातीत सहायता मिल रही है। एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। ऐसे में 31 मई की प्रातः 07 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू को विस्तार दिए जाने का निर्णय लिया जा रहा है।
एक समय जिस उत्तर प्रदेश के लिए विशेषज्ञों ने आशंका जताई थी कि यहां मई के पहले सप्ताह ने एक लाख पॉजिटिव केस हर दिन आएंगे वहां आज कुल 94,482 एक्टिव केस ही हैं। 30 अप्रैल के तीन लाख 20 हजार पाजिटिव केस के पीक की स्थिति को देखें तो मात्र 21 दिनों में एक्टिव केस में 69.6 फीसदी की कमी आई है, जबकि वर्तमान में रिकवरी दर 93.2 फीसदी हो गई है।