मथुरा: द्वारकाधीश मंदिर 25 मई तक बंद, भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला

मथुरा: द्वारकाधीश मंदिर प्रबंधन ने अब मंदिर के पटों को 25 मई तक बंद रखने का फैसला लिया है। 25 मई के बाद अगर स्थिति सामान्य होती है तो कोरोना की गाइड लाइनों को ध्यान में रखते हुए मंदिर के पट खोल दिये जाएंगे। यह निर्णय सभी भक्तों को सुरक्षित रखने के लिए उनके स्वास्थ्य …

मथुरा: द्वारकाधीश मंदिर प्रबंधन ने अब मंदिर के पटों को 25 मई तक बंद रखने का फैसला लिया है। 25 मई के बाद अगर स्थिति सामान्य होती है तो कोरोना की गाइड लाइनों को ध्यान में रखते हुए मंदिर के पट खोल दिये जाएंगे। यह निर्णय सभी भक्तों को सुरक्षित रखने के लिए उनके स्वास्थ्य को सही रखने के लिए लिया गया है।

मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि भगवान द्वारकाधीश मंदिर प्रबंधन की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि वह अपने घरों में रहकर भगवान का स्मरण करें।

विगत वर्ष 2020 में भी मथुरा के मंदिरों के पट करीब छह महीने तक बंद रहे थे। कोरोना संक्रमण के बाद मंदिरों में कोविड प्रोटोकॉल के तहत दर्शन की व्यवस्था कराई गई थी।