यूपी के बुलंदशहर में बनेगी कोवैक्सीन, 2 करोड़ डोज का हर महीने होगा उत्पादन

यूपी के बुलंदशहर में बनेगी कोवैक्सीन, 2 करोड़ डोज का हर महीने होगा उत्पादन

नई दिल्ली: केंद्र सरकार देश में विकसित कोरोना टीकों का उत्पादन बढ़ाने जा रही है। इसी क्रम में बुलंदशहर के चोला क्षेत्र में स्थित बिबकोल कंपनी में भी कोवैक्सीन का निर्माण करने के लिए केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से हरी झंडी हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,स्वास्थ्य मंत्रालय ने 30 करोड़ रुपये का …

नई दिल्ली: केंद्र सरकार देश में विकसित कोरोना टीकों का उत्पादन बढ़ाने जा रही है। इसी क्रम में बुलंदशहर के चोला क्षेत्र में स्थित बिबकोल कंपनी में भी कोवैक्सीन का निर्माण करने के लिए केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से हरी झंडी हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,स्वास्थ्य मंत्रालय ने 30 करोड़ रुपये का बजट भी इसके लिए स्वीकृत कर दिया है। कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटैक से बिबकोल का एमओयू भी साइन हो गया है। यहां पर लगभग 2 करोड़ डोज प्रतिमाह कोवैक्सीन बनाई जाएगी।

अगस्त-सितंबर माह से बुलंदशहर में कोवैक्सी्न का उत्पादन शुरू हो जाएगा। फिलहाल कंपनी की तकनीकी टीम कोवैक्सीन तैयार करने के लिए जरूरी संसाधन जुटाने में लगी है।

भारत इम्यूनोजिकल एंड बायोलॉजिकल लिमिटेड (बिबकोल) कंपनी में अभी तक पोलियो की वैक्सीन बनाई जाती है। बिबकोल में करीब 10 मिलियन डोज प्रतिमाह कोवैक्सीन का निर्माण होगा। लगभग 2 करोड़ डोज प्रतिमाह कोवैक्सीन बुलंदशहर में  बनाई जाएगी।