बरेली: 105 जड़ी-बूटियों से तैयार काढ़े से बढ़ा रहे इम्यूनिटी

बरेली: 105 जड़ी-बूटियों से तैयार काढ़े से बढ़ा रहे इम्यूनिटी

बरेली, अमृत विचार। कोरोना की दूसरी लहर में जिले में रोजाना काफी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। कई लोगों की जानें गईं। तीसरी लहर को लेकर लोगों में डर बैठ रहा है। ऐसे में कोरोना से पहले बचाव को लेकर लोग रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेद का इस्तेमाल कर रहे हैं। बरेली …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना की दूसरी लहर में जिले में रोजाना काफी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। कई लोगों की जानें गईं। तीसरी लहर को लेकर लोगों में डर बैठ रहा है। ऐसे में कोरोना से पहले बचाव को लेकर लोग रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेद का इस्तेमाल कर रहे हैं।

बरेली के राजकीय आयुर्वेद कॉलेज व चिकित्सालय के द्वारा भी 105 जड़ी-बूटियों से काढ़ा तैयार किया जा रहा है। इस काढ़े को अलग-अलग क्षेत्रों में शिविर लगाकर वितरित किया जा रहा है। काढ़े से कई लोग संक्रमित होने से बचे हैं। जिन लोगों को काढ़ा वितरित किया गया, उनसे फीडबैक भी लिया जा रहा है।

आयुष मंत्रालय के द्वारा सभी लोगों को इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुष काढ़ा पीने के साथ च्यवनप्राश व अन्य आयर्वेद के इस्तेमाल के साथ योग करने के लिए कहा है। मंत्रालय के निर्देश पर राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के जरिये भी चिकित्सालय में काढ़ा तैयार किया जा रहा है। इसमें 105 जड़ी-बूटियों का प्रयोग किया जाता है। 105 जड़ी-बूटियों के लिए कई अलग-अलग क्वाथ मिलाए जा रहे हैं।

उप चिकित्सा अधीक्षक डा. प्रेम प्रकाश गंगवार ने बताया कि इस क्वाथ को तैयार करने में फलत्रिकादि क्वाथ, दशमूल क्वाथ, कास्मादि क्वाथ, जटामांसी क्वाथ, रासनादि क्वाथ, मुलेठी और त्रिकटु को एक साथ मिलाया जाता है। जरूरत के हिसाब से मशीनों में क्वाथ तैयार कर इसे वितरित किया जा रहा है। कुछ लोग चिकित्सालय आकर दवाएं ले रहे हैं तो शहर व देहात के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर टीमें शिविर लगा रही हैं। इन शिविर में क्वाथ के साथ अन्य इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवाओं का वितरण किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि लोगों को योग के बारे में भी बताया जा रहा है। एक शिविर में करीब 150 से 200 लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सभी से एक फार्म भरवाया जा रहा है। इस फार्म के जरिए ही लोगों से तैयार किए गए क्वाथ के बारे में फीडबैक लिया जा रहा है। अभी तक अधिकांश फीडबैक सकारात्मक आए हैं। जल्द ही इसका पूरा डाटा तैयार किया जा रहा है। कुछ लोग खुद ही काढ़े के फायदे बताने के लिए फोन कर रहे हैं।

शिविर में स्वस्थ रहने के बताए गुर
मंगलवार को चिकित्सालय के द्वारा इट्टुआ बेनीपुर में डा. रविन्द्र कुमार सागर के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में योगाचार्य की सलाह से योग नियमित रूप से करने और आयुष विभाग द्वारा स्थापित योग एवं वेलनेस केंद्रों के बारे में भी जानकारी दी। शिविर में दया शंकर फार्मासिस्ट, राजकुमार और गुड्डू बाबू, कलेक्टर सिंह भी मौजूद रहे।

जेल में स्टाफ को बांटेंगे क्वाथ
राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के द्वारा जल्द ही जिला जेल में शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में जेल के अधिकारियों, बंदियों व अन्य स्टाफ को आयुष क्वाथ व अन्य दवाओं का वितरण किया जाएगा। जिला जेल के बाद केंद्रीय कारागार में शिविर लगाया जाएगा।

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी