बरेली: अगली कक्षा में प्रमोट करने को नहीं जारी कोई दिशा-निर्देश

बरेली: अगली कक्षा में प्रमोट करने को नहीं जारी कोई दिशा-निर्देश

बरेली, अमृत विचार। कोरोना काल में परीक्षाएं कराना बड़ी चुनौती है। शासन ने 15 मई तक सभी तरह की परीक्षाएं स्थगित की थीं और उसके बाद 15 मई तक सभी शिक्षण संस्थानों को पूरी तरह से बंद कर दिया था। अब सभी शिक्षण संस्थानों को 20 मई तक बंद कर दिया गया है। सिर्फ अंतिम …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना काल में परीक्षाएं कराना बड़ी चुनौती है। शासन ने 15 मई तक सभी तरह की परीक्षाएं स्थगित की थीं और उसके बाद 15 मई तक सभी शिक्षण संस्थानों को पूरी तरह से बंद कर दिया था। अब सभी शिक्षण संस्थानों को 20 मई तक बंद कर दिया गया है। सिर्फ अंतिम वर्ष की परीक्षा के अलावा अन्य कक्षा के छात्रों के प्रमोट होने की खबरें प्रसारित होने पर बरेली में भी छात्रों को प्रमोट होने की उम्मीद जगी लेकिन यूजीसी ने अगली कक्षा में प्रमोट करने के कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए हैं।

मंगलवार को यूजीसी ने प्रसारित हो रहीं खबरों को गलत बताया। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने भी अभी इसको लेकर कोई तैयारी नहीं की है। विश्वविद्यालय प्रशासन यूजीसी के निर्देश के साथ शासन के निर्देश का इंतजार कर रहा है। हालांकि कई विश्वविद्यालय छात्रों को प्रमोट करने की तैयारी कर रहे हैं।

बता दें कि पिछले वर्ष कोरोना की वजह से सिर्फ अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं करायी गई थीं, अन्य छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया था। इसके लिए नियम बनाए गए थे। देरी से परीक्षाएं होने के बाद सत्र भी देरी से शुरू हुआ था। दिसंबर माह तक प्रवेश ही होते रहे थे। उसके बाद विश्वविद्यालय ने सत्र को पूरा करने के लिए तैयारियां तेज कीं। ऑनलाइन कक्षाएं भी किसी तरह से संचालित कीं। उसके बाद परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो गई।

परीक्षा फार्म भी भरवा लिए गए और 1 मई से परीक्षाओं का शिड्यूल भी जारी कर दिया गया लेकिन उससे पहले ही कोरोना की दूसरी लहर से दिक्कतें शुरू हो गईं। परीक्षाएं 15 मई तक स्थगित कर दी गईं। उसके बाद शिक्षण संस्थानों को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया। हालांकि परीक्षाएं निरस्त करने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया।

शासन के निर्देशों के तहत एमेजपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने हालात सुधरने पर 10 जून से परीक्षाएं कराने की भी बात कही लेकिन अभी हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में 10 जून से परीक्षाएं कराना भी किसी चुनौती से कम नहीं होगा।

ताजा समाचार