स्टालिन समेत नवनिर्वाचित विधायकों ने ली विस सदस्यता की शपथ
चेन्नई। सोलहवीं तमिलनाडु विधानसभा के मंगलवार को शुरू हुए पहले सत्र में मुख्यमंत्री एम के स्टालिन समेत नवनिर्वाचित सदस्यों ने विधानसभा की सदस्यता की शपथ ली। अस्थाई अध्यक्ष के पिचांदी ने नवनिर्वाचित सदस्यों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी। स्टालिन ने सबसे पहले सदन की सदस्यता की शपथ ली। इसके बाद सदन के नेता …
चेन्नई। सोलहवीं तमिलनाडु विधानसभा के मंगलवार को शुरू हुए पहले सत्र में मुख्यमंत्री एम के स्टालिन समेत नवनिर्वाचित सदस्यों ने विधानसभा की सदस्यता की शपथ ली। अस्थाई अध्यक्ष के पिचांदी ने नवनिर्वाचित सदस्यों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी। स्टालिन ने सबसे पहले सदन की सदस्यता की शपथ ली। इसके बाद सदन के नेता एवं जलसंसाधन मंत्री दुरईमुरुगन ने शपथ ली। बाद में कोरोना वायरस से संक्रमित पर्यटन मंत्री एम मतिवेंतम और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री एस एस शिवशंकर को छोड़कर सभी मंत्रियों ने सदन की सदस्यता की शपथ ली।
कोरोना से संक्रमित दोनों मंत्री अपने-अपने निवास स्थानों पर आइसोलेशन में हैं। कोरोना से उबरने के बाद ही दोनों मंत्री विधानसभा की सदस्यता की शपथ ले पायेंगे। मंत्रियों के बाद विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं अन्नाद्रमुक के सह-समन्वयक ई के पलानीस्वामी ने सदन की सदस्यता की शपथ ली। उन्होंने ईश्वर के नाम पर शपथ ग्रहण की। इसके बाद सभी विधायकों को वर्णमाला के क्रम में बुलाया गया तथा सदन के सदस्यों के रूप में शपथ दिलाई गयी।