कोरोना काल में शून्य होती संवेदनाएं, बढ़ता लालच… रेमडेसिविर की कालाबाजारी, 7 गिरफ्तार

कोरोना काल में शून्य होती संवेदनाएं, बढ़ता लालच… रेमडेसिविर की कालाबाजारी, 7 गिरफ्तार

फरीदाबाद (हरियाणा)। जिला पुलिस की अपराध शाखा ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में रविवार को सात लोगों को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस आयुक्त ओपी सिंह के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा 56 और बदरपुर बॉर्डर की टीम ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में सात लोगों संतोष, लवकुश, ओमप्रकाश, तपन, …

फरीदाबाद (हरियाणा)। जिला पुलिस की अपराध शाखा ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में रविवार को सात लोगों को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस आयुक्त ओपी सिंह के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा 56 और बदरपुर बॉर्डर की टीम ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में सात लोगों संतोष, लवकुश, ओमप्रकाश, तपन, भूपेंद्र, वीरेंद्र और पवन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 इंजेक्शन बरामद किये हैं।

डीसीपी अपराध शाखा जयवीर राठी ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इन सभी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित कानूनों के तहत मामला दर्ज कर उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया गया। अदालत ने सभी आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।