हल्द्वानीः लगातार मिल रही शिकायत के बाद प्रशासन ने इस अस्पताल में मारा छापा..

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना काल की खतरनाक दूसरी लहर के बीच निजी अस्पतालों में इलाज को लेकर तमाम शिकायतें मिल रही हैं। इसे देखते हुए प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने सेंट्रल अस्पताल में छापा मारा। इस दौरान मिली गंदगी पर टीम ने अस्पताल प्रशासन के पेच कसे। स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं डॉ …
हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना काल की खतरनाक दूसरी लहर के बीच निजी अस्पतालों में इलाज को लेकर तमाम शिकायतें मिल रही हैं। इसे देखते हुए प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने सेंट्रल अस्पताल में छापा मारा। इस दौरान मिली गंदगी पर टीम ने अस्पताल प्रशासन के पेच कसे।
स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं डॉ शैलजा भट्ट, एसीएमओ डॉ रश्मि पंत, एसपी सिटी डॉ जगदीश चंद्र सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह आदि अधिकारियों की संयुक्त टीम छापेमारी के दौरान ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर की उपलब्धता की जांच की। इसके साथ ही मरीजों से इलाज के संबंध में जानकारी हासिल की। यह भी चैक किया गया कि कोई फर्जी ग्राहक बन कर अस्पताल में भर्ती तो नहीं है। मरीजों को दिए जा रहे उपचार एवं सुविधाओं का भी जायजा लिया गया। इस दौरान परिसर में मिली गंदगी पर अस्पताल प्रशासन के पेच कसे। छापेमारी के दौरान एसओ मुखानी सुशील जोशी, एसआई निर्मल पटवाल आदि थे।
खाली बेड की रिपोर्ट करे चस्पा
हल्द्वानी। टीम ने अस्पताल प्रबंधन को हिदायत दी कि अस्पताल में बेड की उपलब्धता के बारे में पारदर्शी व्यवस्था बनाई जाए। इसके लिए उपलब्ध बेडों के संबंध में रिपोर्ट चस्पा की जाए। ताकि जरुरतमंदों को उपलब्धता का पता चल सके। पारदर्शिता न बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।