बरेली: हड़ताल खत्म, कोटेदारों ने शुरू किया राशन बांटना
बरेली,अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के बीच हड़ताल पर जाने के बाद कोटेदारों ने अपना बचाव करते हुए राशन का वितरण शुरू कर दिया है। पहले दिन राशन वितरण के दौरान सुबह से ही दुकानों पर लोगों की भीड़ जमा होना शुरू हो गई। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों को राशन का वितरण किया …
बरेली,अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के बीच हड़ताल पर जाने के बाद कोटेदारों ने अपना बचाव करते हुए राशन का वितरण शुरू कर दिया है। पहले दिन राशन वितरण के दौरान सुबह से ही दुकानों पर लोगों की भीड़ जमा होना शुरू हो गई। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों को राशन का वितरण किया गया। हालंकि कई दुकानदारों ने सर्वर न आने का बहाना बताकर दुकाने बंद रखीं। जिससे लोग घंटों इंतजार करने के बाद निराश होकर वापस लौट गए।
कोरोना की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है। इससे घबराए कोटेदारों ने ई-पाश मशीन से राशन बांटने से ही इंकार कर दिया था। मांग पूरी न होने पर जिलेभर के कोटेदारों ने बुधवार को होने वाले राशन का वितरण ही नहीं किया था। पहले दिन कोटेदारों की सांकेतिक हड़ताल सफल रही थी।
उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद जिलाध्यक्ष हरि सिंह गंगवार ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोटेदार ई-पाश मशीन से राशन नहीं बांटने की अपील कर रहे थे। मगर उनकी मांग नहीं सुनी गई। इसे देखते हुए कोटेदारों ने बुधवार को सांकेतिक हड़ताल की थी। मगर बुधबार की रात मुख्यालय से आए आदेश के बाद दोबारा से राशन का वितरण शुरू कर दिया गया है। गुरूवार को शहर से लेकर देहात तक में अधिकतर राशन की दुकानों पर वितरण शुरू हो गया। सुबह से ही लोग राशन लेने के लिए लाइन में लग गए। जिसके बाद दोपहर में करीब तीन बजे तक राशन का वितरण किया गया।
राशन के दौरान उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
बुधवार को कोटेदारों की हड़ताल होने से राशन का वितरण नहीं हुआ था। हड़ताल समाप्त होने के बाद गुरूवार को जब राशन का वितरण हुआ तो लोगों की भीड़ राशन लेने के लिए दुकान पर टूट पड़ी। इससे सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ीं। लोग एक दूसरे से सटकर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।
राशन वितरण के दौरान कोटेदार की मौत से दहशत
कोरोना संक्रमण में राशन वितरण के दौरान एक कोटेदार की मौत से जिले के अन्य कोटेदार दहशत में आ गए हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष अंशुल अग्रवाल ने बताया कि हमारे वरिष्ठ कोटेदार अशोक कुमार सागर का गुरूवार को राशन वितरण के दौरान निधन हो गया। उनका आरोप है कि उनके साथी का निधन सिर्फ अधिकारियों की लापरवाही की वजह से हुआ है। अशोक कुमार हजियापुर के रहने वाले थे। हजियापुर में ही उनकी राशन की दुकान थी।