रुद्रपुरः ऊधम सिंह नगर जिले में 6 मई तक लगा पूर्ण लॉकडाउन

रुद्रपुर, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऊधम सिंह नगर की जिला अधिकारी रंजना राजगुरु ने जिले में 6 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन के आदेश जारी कर दिए हैं। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी संस्थान व दुकानें बंद रहेंगी। रविवार को जारी अपने आदेश में जिलाधिकारी ने कहा कि …

रुद्रपुर, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऊधम सिंह नगर की जिला अधिकारी रंजना राजगुरु ने जिले में 6 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन के आदेश जारी कर दिए हैं। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी संस्थान व दुकानें बंद रहेंगी।
रविवार को जारी अपने आदेश में जिलाधिकारी ने कहा कि सोमवार से 6 मई तक दोपहर 12:00 बजे से अगले दिन प्रातः 7:00 बजे तक उधम सिंह नगर जिले के समस्त नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत के क्षेत्र अंतर्गत आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर समस्त गतिविधियां पूर्णता प्रतिबंधित रहेंगी।

आदेश में फल, सब्जी की दुकानें, डेयरी, बेकरी, मीट, मछली की दुकानें, राशन की दुकानें सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान, बीज, कृषि रसायन व उर्वरक कृषि यंत्र की दुकानें व राजकीय कृषि निवेश केंद्र तथा पशु चारे की दुकानें प्रातः 7:00 बजे से 12:00 बजे तक ही खुली रह सकेंगी।