बरेली: कोरोना टेस्टिंग कैंप में 35 संक्रमित निकलने से मचा हड़कंप

बरेली, अमृत विचार। राजेंद्रनगर में कोरोना टेस्टिंग के लिए शील चौराहे पर कैंप लगाया गया। अब तक यह कैंप मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में लगाया जा रहा था। टेस्टिंग के दौरान यहां 35 पॉजिटिव केस निकलने के बाद हड़कंप मच गया। इससे पहले भी इस कैंप में बड़ी संख्या में लोग कोरोना की टेस्टिंग कराने …
बरेली, अमृत विचार। राजेंद्रनगर में कोरोना टेस्टिंग के लिए शील चौराहे पर कैंप लगाया गया। अब तक यह कैंप मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में लगाया जा रहा था। टेस्टिंग के दौरान यहां 35 पॉजिटिव केस निकलने के बाद हड़कंप मच गया। इससे पहले भी इस कैंप में बड़ी संख्या में लोग कोरोना की टेस्टिंग कराने के दौरान संक्रमित मिले हैं।
बुधवार को कोरोना टेस्टिंग कैंप में 150 एंटीजन टेस्ट हुए और 45 लोगों ने आरटीपीसीआर टेस्ट कराए। इसमें 35 लोग संक्रमित मिले। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज चिह्नित होने के बाद वहां चिकित्सकों की टीम सक्रिय हो गई। इसके बाद मरीजों को तत्काल चिकित्सीय सेवाएं देते हुए दवाइयां भी दी गईं। इन लोगों को आईसोलेशन के बारे में भी जानकारी दी गई।
कैंप में शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार, उनके बड़े भाई डॉ. अनिल कुमार, पार्षद सतीश चंद्र सक्सेना सहित कई लोगों ने पहुंचकर निरीक्षण किया। गुरुवार को भी शील चौराहे पर कोरोना टेस्टिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा।