रामपुर: बेगम नूरबानो शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड की निर्विरोध सदस्य निर्वाचित

रामपुर,अमृत विचार। पूर्व सांसद बेगम नूरबानो उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड की निर्विरोध सदस्य निर्वाचित हुई हैं। पूर्व सांसद के मुकाबले किसी ने नामांकन नहीं किया। नूर महल में बुधवार को पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां, बेगम यासीन अली खां उर्फ शाहबानो और नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां …
रामपुर,अमृत विचार। पूर्व सांसद बेगम नूरबानो उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड की निर्विरोध सदस्य निर्वाचित हुई हैं। पूर्व सांसद के मुकाबले किसी ने नामांकन नहीं किया। नूर महल में बुधवार को पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां, बेगम यासीन अली खां उर्फ शाहबानो और नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां ने बेगम नूरबानो को मुबारकबाद दी।
पूर्व मंत्री नवेद मियां के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पुर्नगठन की कवायद शुरू हो गई है। मुतवल्ली कोटे से शिया वक्फ बोर्ड के सदस्य के लिए वसीम रिजवी और सैय्यद फैजी चुने गए हैं। इनके अलावा सांसद कोटे से रामपुर की पूर्व सांसद बेगम नूरबानो निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। बेगम नूरबानो ने अकेले ही नामांकन किया था, इसलिए वह निर्विरोध चुनी गईं।
इसके अलावा अभी एक और संसदीय कोटे से सदस्य चुना जाना है। वहीं, विधानमंडल के भी दो सदस्य का चुनाव होना है। ऐसे में बोर्ड का पुर्नगठन करने के लिए प्रदेश सरकार को बाकी सदस्यों के नाम मनोनीत करने होंगे। उत्तर प्रदेश में शिया वक्फ बोर्ड की 8 हजार से ज्यादा संपत्तियां हैं, जिसकी देखरेख मुतवल्ली (ट्रस्टी) के माध्यम से की जाती है। इतना ही नहीं इन वक्फ संपत्तियों की कीमत तकरीबन 75 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक बैठती है।
यही वजह है कि शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन के पद को लेकर हमेशा से जबरदस्त मुकाबला होता रहा है। पूर्व मंत्री नवेद मियां शाही औकाफ के मुतवल्ली हैं और उत्तर प्रदेश में शिया वक्फ बोर्ड के सदस्य रहे हैं। बेगम नूरबानो के सदस्य निर्वाचित होने पर बेगम नूरबानों के समर्थकों ने हर्ष जताया है।