लखनऊ: बेसिक शिक्षक कर सकेंगे वर्क फ्रॉम होम

लखनऊ: बेसिक शिक्षक कर सकेंगे वर्क फ्रॉम होम

लखनऊ, अमृत विचार। कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों तथा अनुदेशकों को घर से कार्य करने की सुविधा दी जाएगी। ये जानकारी प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने दी है। मंत्री ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते …

लखनऊ, अमृत विचार। कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों तथा अनुदेशकों को घर से कार्य करने की सुविधा दी जाएगी। ये जानकारी प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने दी है।

मंत्री ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शिक्षण कार्य पहले ही बंद कर दिए गए थे लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों, शिक्षामित्रों तथा अनुदेशकों को भी वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी जाएगी लेकिन पंचायत चुनाव और अन्य आवश्यक कार्यों में दिए जाने वाले दायित्वों को यथावत करने होंगे।

बता दें कि प्रदेश भर में बेसिक शिक्षकों की ओर से मांग की जा रही थी कोरोना काल में शिक्षकों को स्कूल न बुलाया जाये क्योकि पढ़ाई नहीं हो रही है, और संक्रमण बढ़ रहा है, इसलिए शिक्षकों वर्क फ्रॉम होम की अनुमति दी जाये।

मंत्री का फैसला सराहनीय-महेश
दूसरी ओर मंत्री के इस फैसले को सराहनीय बताया गया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के लखनऊ मंडलीय अध्यक्ष महेश मिश्रा ने कहा बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में तैनात शिक्षको से मौजूदा वक्त में वर्क फ्रॉम का मुद्दा लगातार उठाया जा रहा था, इस संबंध में बेसिक शिक्षा मंत्री का निर्णय सही आया है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में काफी संख्या में शिक्षक बीमार हो रहे थे। ऐसे में शिक्षकों को अब राहत मिल सकेगी।