बरेली: पीएम, सीएम समेत हिंदू युवा वाहिनी के नेता का सिर कलम करने की धमकी

बरेली: पीएम, सीएम समेत हिंदू युवा वाहिनी के नेता का सिर कलम करने की धमकी

बरेली, अमृत विचार। महंत नरसिम्हानंद के बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक युवक ने फेसबुक पर वीडियो अपलोड कर उनका साथ देने वालों को देख लेने की धमकी दी है। उसने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री समेत हिंदू युवा वाहिनी के नेता का सिर कलम करने की बात भी अपने वीडियो में …

बरेली, अमृत विचार। महंत नरसिम्हानंद के बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक युवक ने फेसबुक पर वीडियो अपलोड कर उनका साथ देने वालों को देख लेने की धमकी दी है। उसने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री समेत हिंदू युवा वाहिनी के नेता का सिर कलम करने की बात भी अपने वीडियो में कही है। हिंदू युवा वाहिनी के नेता की शिकायत पर बारादरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। नरसिम्हानंद के बयान को लेकर पहले ही इस्लामियां में हजारों की संख्या में दूसरे पक्ष के लोग इकट्ठा हुए थे। पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांति किया था।

रविवार को हिंदू युवा वाहिनी के महानगर उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने बारादरी थाने पहुंचे और पुलिस को बताया कि सलमान नाम का युवक उनका फेसबुक दोस्त था। वह अक्सर विवादित वीडियो जारी करता था। इसलिए उन्होंने कुछ समय पहले उसे अपनी फ्रेंड लिस्ट से ब्लाक कर दिया था। महंत नरसिम्हानंद के बयान पर उसने हाल में ही एक वीडियो बनाकर उसे फेसबुक पर पोस्ट किया है। इसमें उसने महंत का पक्ष लेने वालों को देख लेने की धमकी दी।

इसके साथ ही सलमान ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तक का सिर कलम करने की धमकी दे दी। यहां तक कह डाला की यदि उनके धर्म के खिलाफ कोई बात आएगी तो वह किसी को नहीं छोड़ेंगे, चाहे वह कोई भी हो। धमकी देते हुए कहा कि जहां तक यह वीडियो पहुंचाना है, पहुंचा दो वह डरने वालों में नहीं है। उनके धर्म पर बात आएगी तो वह सिर कटाने से पीछे नहीं हटेंगे, लेकिन अपना सिर किसी के आगे झुकाएंगे नहीं।

इस बात से नाराज हिंदू युवा वाहिनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन कक्कड़, महानगर प्रभारी राजकुमार सक्सेना और हेमंत कुमार बारादरी थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। उनकी तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सलमान के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

बारादरी थाने में आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी