IPL 2021: हैदराबाद की लगातार तीसरी हार, मुंबई ने 13 रन से हासिल की जीत

IPL 2021: हैदराबाद की लगातार तीसरी हार, मुंबई ने 13 रन से हासिल की जीत

चेन्नई। ओपनर क्विंटन डी कॉक (40), कप्तान रोहित शर्मा (32) और कीरोन पोलार्ड (नाबाद 35) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के सधे हुए प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 14 के मुकाबले में शनिवार को 13 रन से शिकस्त दे दी। मुंबई ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन …

चेन्नई। ओपनर क्विंटन डी कॉक (40), कप्तान रोहित शर्मा (32) और कीरोन पोलार्ड (नाबाद 35) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के सधे हुए प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 14 के मुकाबले में शनिवार को 13 रन से शिकस्त दे दी।

मुंबई ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर हैदराबाद को 19.4 ओवर में 137 रन पर निपटा दिया। यह हैदराबाद की इस सीजन में लगातार तीसरी हार है। मुंबई की तरफ से बायें हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 28 रन पर तीन विकेट और राहुल चाहर ने 19 रन पर तीन विकेट निकाले। हैदराबाद के मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने फिर से कमजोरी दिखाई और टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे मुंबई को डी कॉक और रोहित ने 55 रन की अच्छी शुरुआत दी। रोहित ने 25 गेंदों पर 32 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए जबकि डी कॉक ने 39 गेंदों पर 40 रन में पांच चौके लगाए। पोलार्ड ने 22 गेंदों पर नाबाद 35 रन में एक चौका और तीन छक्के लगाए। पोलार्ड का एक छक्का तो 105 मीटर लम्बा था और यह टूर्नामेंट का अब तक का सबसे लम्बा छक्का भी बन गया।

सूर्यकुमार ने छह गेंदों पर एक चौके और एक छक्के के सहारे 10 रन और ईशान किशन ने 21 गेंदों पर बिना किसी बॉउंड्री के 12 रन बनाये। हार्दिक पांड्या सात रन बनाकर आउट हुए जबकि क्रुणाल पांडया तीन रन पर नाबाद रहे। हैदराबाद की तरफ से मुजीब उर रहमान ने 29 रन पर दो विकेट और विजय शंकर ने 19 रन पर दो विकेट तथा खलील अहमद ने 24 रन पर एक विकेट लिया।

ताजा समाचार

कन्नौज में चली तबादला एक्सप्रेस: एसपी ने बदले 1 हेड कॉन्स्टेबल और 26 SI के कार्यक्षेत्र, देखें लिस्ट
हाथ पर कलावा, माथे पर लाल टीका लगा मंदिर में महिला से शादी करने पहुंचा मुस्लिम युवक, एक गलती और खुल गई पोल
तुम्हें मार देंगे... 26 के मयंक पांड्या ने दी थी सलमान खान को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने लिया हिरासत में
जम्मू कश्मीर: पुंछ में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी, सर्च अभियान जारी
UP IAS TRANSFER: योगी सरकार ने 9 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला, गन्ना आयुक्त पीएन वेटिंग में, देखें लिस्ट
15 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन 6 गैर सरकारी बैंकों का किया गया था राष्ट्रीयकरण