बरेली: खानकाह ए नियाजिया में मनाया गया ताजुल औलिया का कुल
बरेली, अमृत विचार। ताजुल औलिया शाह निजाम उद्दीन हुसैन का उर्स खानकाहे नियाजिया में मनाया गया। इसमें शिरकत करने के लिए सिर्फ शहर से अकीदतमंद पहुंचे। कोरोना के चलते बाहर के अकीदतमंद इस बार उर्स में शिरकत नहीं कर सके। कुल की रस्म के बाद खानकाह ए नियाजिया में रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। …
बरेली, अमृत विचार। ताजुल औलिया शाह निजाम उद्दीन हुसैन का उर्स खानकाहे नियाजिया में मनाया गया। इसमें शिरकत करने के लिए सिर्फ शहर से अकीदतमंद पहुंचे। कोरोना के चलते बाहर के अकीदतमंद इस बार उर्स में शिरकत नहीं कर सके। कुल की रस्म के बाद खानकाह ए नियाजिया में रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया।
रमजान शरीफ के आगाज के मौके पर खानकाह ए नियाजिया के बानी पहले सज्जादाशीन ताजुल औलिया निजाम उद्दीन हुसैन का अलैह का उर्स मनाया गया। सभी कार्यक्रम मेहंदी मियां की सरपरस्ती में हुए। उर्स का आगाज सुबह कुरान ख्वानी से हुई। इसके बाद दिन भर हाजिरी गुलपोशी का सिलसिला चलता रहा। दोपहर 2 बज कर 10 मिनट पर कुल शरीफ की रस्म अदा की गयी। शाम को सामूहिक रोजा इफ्तार हुआ। रात में खाना खाने के बाद तरवीह की नमाज अदा की गयी। इसके बाद महफिल सजी।