हल्द्वानी: पैगंबर साहब को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी पर मुस्लिमों में आक्रोश

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच हिंदू स्वाभिमान मंच के संयोजक यति नरसिम्हानंद सरस्वती की टिप्पणी पर आक्रोश भड़क उठा। उन्होंने मुस्लिम धर्म एवं पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाया। भड़के लोगों ने प्रदर्शन किया और सरस्वती का पुतला फूंका। साथ ही पुलिस को नामजद तहरीर …
हल्द्वानी, अमृत विचार। मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच हिंदू स्वाभिमान मंच के संयोजक यति नरसिम्हानंद सरस्वती की टिप्पणी पर आक्रोश भड़क उठा। उन्होंने मुस्लिम धर्म एवं पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाया। भड़के लोगों ने प्रदर्शन किया और सरस्वती का पुतला फूंका। साथ ही पुलिस को नामजद तहरीर सौंपकर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।
सोमवार सुबह जामा मस्जिद के शहर इमाम की अगुवाई में आक्रोशित मुस्लिम समुदाय के लोग एकजुट होकर बुद्ध पार्क पहुंचे। यहां उन्होंने टिप्पणी की कड़ी भर्त्सना की और जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। इसके बाद सरस्वती के पुतले को आग के हवाले कर दिया। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को संबोधित ज्ञापन प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि सरस्वती ने अपनी बयानबाजी से मुस्लिम समाज की भावनाएं भड़काने के साथ ही इस्लाम धर्म को अपमानित करने व देश में अमन चैन को प्रभावित करने का प्रयास किया है। यह एक जघन्य अपराध है।
उन्होंने बयानबाजी से अशांति फैलाकर देश के विरुद्ध साजिश की है। साथ ही कहा गया है कि कुछ असामाजिक व सांप्रदायिक शक्तियां पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार दंगे कराने व अल्पसंख्यक समुदाय को अलग-थलग कर देश को कमजोर करने की साजिश की जा रही हैं। इसके बाद प्रदर्शनकारी बनभूलपुरा थाना पहुंचे और यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर सौंपते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून व अन्य सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।
इधर, सपा प्रदेश प्रमुख शुऐब अहमद ने भी बयानबाजी की कड़ी आलोचना की। कहा कि सरस्वती ने पैगम्बर-ए-इस्लाम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का काम किया है। इसलिए उन पर कठोर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।