बरेली: सिटी श्मशान भूमि में विद्युत शवदाह गृह मई में होगा शुरू

बरेली: सिटी श्मशान भूमि में विद्युत शवदाह गृह मई में होगा शुरू

बरेली, अमृत विचार। सिटी श्मशान भूमि में करीब सवा करोड़ रुपये की लागत से बन रहे विद्युत शवदाह गृह मई में शुरू करने की तैयारी है। मेयर उमेश गौतम ने नगर निगम के अधिकारियों को यह काम जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। निगम के निर्माण विभाग के इंजीनियरों का कहना है …

बरेली, अमृत विचार। सिटी श्मशान भूमि में करीब सवा करोड़ रुपये की लागत से बन रहे विद्युत शवदाह गृह मई में शुरू करने की तैयारी है। मेयर उमेश गौतम ने नगर निगम के अधिकारियों को यह काम जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। निगम के निर्माण विभाग के इंजीनियरों का कहना है कि शवदाह गृह बनाने के लिए करीब 50 फीसदी काम पूरा हो गया है। बाकी काम भी जल्द पूरा कराया जा रहा है।

सिटी श्मशान भूमि में करीब दो साल पहले सांसद निधि से गैस से संचालित शवदाह गृह तैयार हुआ था। इसका केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने आरंभ किया था। इसके बाद नगर निगम ने 1.23 करोड़ रुपये से विद्युत शवदाह गृह का निर्माण करीब दो महीने पहले शुरू कराया था। इसके निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। इसका 50 प्रतिशत का काम भी लगभग पूरा हो चुका है।

मेयर उमेश गौतम ने बताया कि इस शवदाह गृह का निर्माण तेजी से पूरा हो रहा है। निगम के अधिकारियों से इसे 15 मई तक शुरू करने के लिए कह दिया है। इसके निर्माण कार्य करा रहे निर्माण विभाग के इंजीनियरों का कहना है कि शवदाह गृह के लिए भट्टी आदि के काम में कुछ समय लगता है। इसे जल्द ही पूरा करा लिया जाएगा।

पार्षदों ने अंत्येष्टि के लिए बजट पास कराने का रखा था प्रस्ताव
नगर निगम में पिछले महीने निगम की कार्यकारिणी की बैठक में उपसभापति संजय राय, पार्षद राजकुमार गुप्ता, कमलकांत आदि ने यह मामला उठाया था कि कई बार बेहद गरीब परिवार के सामने यह स्थिति पैदा हो जाती है कि उनके यहां किसी की म़ृत्यु होने पर अंत्येष्टि कराने तक के लिए रकम नहीं होती है। यह स्थिति बहुत खराब होती है।

मानवीय दृष्टिकोण से भी ऐसी हालत चिंताजनक है। ऐसे परिवार की मदद के लिए पार्षदों ने सुझाव रखा कि उन्हें कुछ धनराशि ऐसे कामों के लिए दी जानी चाहिए, ताकि वह अपने वार्डों में आसानी से मदद कर सकें। निगम प्रशासन को इस पर सहमति देनी बाकी है।

सिटी श्मशान भूमि पर विद्युत शवदाह बनाने का काम जोरों पर है। निगम के अधिकारियों से इसका निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। -उमेश गौतम, मेयर

ताजा समाचार