हल्द्वानी: स्पा सेंटर्स पर फिर पुलिस का छापा, तीन संचालकों के काटे 10-10 हजार के चालान

हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने मंगलवार शाम नैनीताल रोड स्थित तीन स्पा सेंटर पर छापा मारा। इस दौरान तमाम अनियमितता पकड़ी गई। पुलिस ने तीनों स्पा संचालकों के 10-10 हजार के चालान काटे। अनियमितताओं पर स्थानीय प्रशासन को रिपोर्ट भेजने की तैयारी की जा रही है। एसपी सिटी डॉ. जगदीश …
हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने मंगलवार शाम नैनीताल रोड स्थित तीन स्पा सेंटर पर छापा मारा। इस दौरान तमाम अनियमितता पकड़ी गई। पुलिस ने तीनों स्पा संचालकों के 10-10 हजार के चालान काटे। अनियमितताओं पर स्थानीय प्रशासन को रिपोर्ट भेजने की तैयारी की जा रही है।
एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि सेल की टीम ने नैनीताल रोड के सेवन हेवन, सिल्वर बुद्धा और प्लान बी स्पा पर छापा मारा। इससे पहले सीपीयू ने चेकिंग के दौरान एक ऑटो रोकर सवार चार महिलाओं से पूछताछ की। चारों महिलाएं सेवन हेवन स्पा की कर्मचारी थी। इसके बाद स्पा पर कार्रवाई हुई। बता दें कि इससे पहले भी शिकायतों के आधार पर पुलिस स्पा पर छापा मार चुकी है। तब भी स्पा में अनियमितताएं मिली थीं। पुलिस कार्रवाई के बाद भी स्पा संचालक अनियमितताओं से बाज नहीं आ रहे।